scorecardresearch
 

'शादी में गाने से औकात कम होती है', अभिजीत भट्टाचार्य का तंज, मिलिंद गाबा ने खोल दी पोल

अभिजीत भट्टाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो शादियों में गाने वाले सिंगर्स को झाड़ते नजर आ रहे हैं. इसपर अब सिंगर मिलिंद गाबा ने अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
मिलिंद गाबा, अभिजीत भट्टाचार्य
मिलिंद गाबा, अभिजीत भट्टाचार्य

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रहे अभिजीत भट्टाचार्य को विवादों के लिए जाना जाता है. कई बार अपने बयानों को लेकर अभिजीत चर्चा का विषय बने हैं. अब एक बार फिर ऐसा हो गया है. अभिजीत भट्टाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो शादियों में गाने वाले सिंगर्स को झाड़ते नजर आ रहे हैं. इसपर अब सिंगर मिलिंद गाबा ने अपना रिएक्शन दिया है.

अभिजीत भट्टाचार्य ने कही ये बात

वायरल वीडियो में अभिजीत को नेहा कक्कड़ के रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में देखा जा सकता है. उनके सामने सलमान अली खड़े हैं. अभिजीत भट्टाचार्य गुस्से में बोलते नजर आ रहे हैं, 'कोई भी पैसा दिया और शादी में गाने लगे, उसमें औकात कम हो जाती है. मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं कि मैं नहीं गाऊंगा. दुनिया की कोई ताकत तुम्हें रोक नहीं सकती.' इसपर नेहा कक्कड़ अपना पक्ष रखने की कोशिश करती हैं और कहती हैं, 'सर, कोई काम बड़ा छोटा नहीं होता.'

मिलिंद गाबा ने शेयर किया वीडियो

अभिजीत भट्टाचार्य की ये बात सिंगर मिलिंद गाबा को बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने सिंगर की बात के जवाब में उनके कुछ वीडियो शेयर कर तंज कसा है. मिलिंद ने अभिजीत भट्टाचार्य का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें स्कूल में परफॉर्म करते देखा जा सकता है. ये वीडियो अभिजीत की जवानी के दिनों का लग रहा है. मिलिंद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कोई दादा-दादी, चाचा-चाची आपको बता नहीं सकते और न ही आपकी औकात फिक्स कर सकते हैं. नेहा कक्कड़ को बिग रिस्पेक्ट.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MusicMG (@millindgaba)

लेकिन मिलिंद गाबा इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने अभिजीत भट्टाचार्य का एक और वीडियो शेयर किया. इसमें अभिजीत किसी शादी जैसी फंक्शन में परफॉर्म करते दिख रहे हैं. वो अपने फेमस गाने 'तौबा तुम्हारे ये इशारे' को गा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद गाबा ने लिखा, 'वो क्या था? जिनके घर शीशे के हों, वो बेसमेंट में कपड़े बदलते हैं? यही था न?'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MusicMG (@millindgaba)

नेहा कक्कड़ की बात करें तो अभिजीत भट्टाचार्य की बात से वो सहमत नहीं थीं. उन्होंने सीनियर सिंगर को जवाब देते हुए कहा था, 'आप अपनी मेहनत से कमाओ और मेहनत का तो कैसे भी कमाया जा सकता है. शादी में गाना बुरी बात नहीं है. जो फैंस होते हैं न, वो आपको पसंद करते हैं, इसलिए आपको बुलाते हैं. काम कोई छोटा-बड़ा नहीं होता.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement