सरोगेसी पर बनी लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के अलावा कुछ अन्य कलाकारों को भी पर्दे पर दिखाया गया. मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक जैसे दिग्गज कलाकार तो थे ही, पर मिमी के बेटे का रोल कर रहे चाइल्ड आर्टिस्ट जैकब को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता है. आइए जानें कौन है जैकब और कृति से उनका रिश्ता कैसा रहा.
कृति सेनन के लिए यह फिल्म कई मायनों में बेहद खास रही. मिमी के सफर में कृति के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी जुड़े जिनका नाम जैकब है. नीली आंख, विदेशी गोरा रंग, ब्लॉन्ड बाल वाले जैकब से फिल्म के सभी क्रू का एक अलग रिश्ता बन गया, पर कृति के साथ कुछ खास बॉन्डिंग बनीं.
कृति का जैकब से लगाव
कृति ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जैकब के लिए अपने लगाव को बयां किया है. वे लिखती हैं- 'ओ माई गॉड नीले आंखों वाला बेटा...जब मैं मिमी की तैयारी कर रही थी, मुझे पता था राज ( जैकब) और मिमी की बॉन्डिंग यूनीक और स्पेशल है. मिमी उसकी बेस्ट फ्रेंड थी और राज भी मिमी का सब कुछ था.'
जहांगीर नाम को लेकर करीना-सैफ हुए ट्रोल तो बचाव में उतरीं स्वरा भास्कर
'मैं चाहती थी कि जैकब मुझसे प्यार करे और सेट पर मेरे साथ सहज महसूस करे. अपने पेरेंट्स के बाद वो मुझे देखे. वो मुझे मिमी की तरह जानता था ना कि कृति के तौर पर. मैं उसके साथ बच्ची बन गई और उसने खुली बांहों से मुझे अपनाया. मुझे वो दिन याद है जब उसने ऐसे ही रैंडमली कहा 'आई लव यू मिमी' और मेरा दिल पिघल गया. क्या कमाल का बच्चा है. आई लव यू जैकब.'
कृति सेनन ने कैसे कम किया 15 किलो वजन? वीडियो देखकर छूट जाएंगे पसीने
स्कॉटलैंड का है जैकब?
कृति सेनन ने अपने पोस्ट में @clanwander को टैग किया है. क्लैन के इंस्टाग्राम पोस्ट को देख लगता है वे जैकब के पिता हैं. क्लैन भारत सहित कई देशों का भ्रमण कर चुके हैं और उनकी कई ट्रिप्स फैमिली ट्रिप रही है जिनमें जैकब भी मौजूद रहा है. क्लैन के सोशल मीडिया अकाउंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैकब मूल रूप से स्कॉटलैंड के हैं.