सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है और एक्टर के लिए फैंस सोशल मीडिया पर न्याय की मांग लगातार कर रहे हैं. हालांकि सुशांत के परिवार ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया है और इसके बाद से ही रिया को सोशल मीडिया पर जबरदस्त हेट का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि उनके टीवी इंटरव्यू के बाद से ही कई फैंस और सेलेब्स रिया के समर्थन में भी आए हैं और उन्होंने कहा है कि जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक रिया का मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. हाल ही में हिना खान ने इस मामले में बैलेंस्ड व्यू रखने की बात कही थी. अब इस मामले में एक्ट्रेस मिनीषा लांबा ने भी रिया को सपोर्ट किया है.
मिनिषा ने रिया के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल की आलोचना की है और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं उम्मीद करती हूं कि रिया चक्रवर्ती के बोलने के बाद, हमें यह महसूस करना चाहिए कि खतरनाक तिरस्कार और बेलगाम अटकलबाजी से परे एक ऐसा इंसान भी है, जिसकी दुखद क्षति हुई है. वो भी वही सारे जवाब खोज रही है, जिनकी आपको तलाश है.
हिना खान ने भी किया था रिया चक्रवर्ती का समर्थन
इससे पहले एक्ट्रेस हिना खान कहती हैं, 'मैं ये नहीं कह रही हूं कि इसके बारे में बात नहीं करें लेकिन एक बैंलेंस्ड व्यू रखें'. हिना के अनुसार, हमारे देश में कोविड -19 रोगियों की संख्या, घरेलू हिंसा, बलात्कार असम में बाढ़ जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर मीडिया को फोकस करने की आवश्यकता हैं. कम से कम इस मामले की जांच सीबीआई को कर लेने दीजिए, उसके बाद लोग किसी को लेकर भी राय बनाने के लिए आजाद हैं. आप इन आरोपों के सहारे एक्ट्रेस का करियर हमेशा के लिए बर्बाद कर सकते हैं. वो शायद फिर किसी को फेस करने में सक्षम ना हो पाएं. हम सभी चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले लेकिन वो इस तरह से नहीं होना चाहिए.