मिनिषा लांबा ने 2005 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. शूजित सिरकार की फिल्म यहां में मिनिषा जिमी शेरगिल के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद मिनिषा बचना ए हसीनों, किडनैप, सौर्या और भेजा फ्राई 2 जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. कुछ समय पहले ही मिनिषा के प्लास्टिक सर्जरी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था. मिनिषा के बारे में कहा जा रहा था कि वे अपनी गर्ल नेक्स्ट डोर इमेज को मेंटेन रखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले रही हैं.
एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने उन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि उनको लेकर प्लास्टिक सर्जरी की जो चर्चाएं चल रही है, वो गलत हैं. गर्ल नेक्स्ट डोर इमेज के लिए सर्जरी का सहारा लेना बेतुकी बात है. एक इंटरव्यू के दौरान मिनिषा ने इस बारे में कहा, नहीं, बिल्कुल भी नहीं. गर्ल्स नेक्स्ट डोर लुक के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराना.. मुझे लगता है ये बकवास है...लेकिन मैं कहूंगी, नहीं..
'जब तक है जान' में शाहरुख को देखकर बेहोश हो गए थे फैैमिली मैन के JK, जाने पूरा किस्सा
ग्लैमर इंडस्ट्री वाले होते हैं मोटी चमड़ी के
सर्जरी के अलावा भी मिनिषा कई तरह की अफवाहों से गुजर चुकी हैं. क्या मिनिषा इन अफवाहों से परेशान हो जाती हैं. इस सवाल पर मिनिषा कहती हैं, देखिए, एक एक्टर के तौर पर आपको इन सबकी आदत होती हैं. ऐसा तो पहली बार हो नहीं रहा है कि लोगों को पता ही न हो, अफवाहें तो हमेशा से चलती आ रही हैं. अगर आप इस फील्ड में हैं, तो आपको मोटी चमड़ी का होना पड़ता है.
वेब शो 'चुडैल' स्टार पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मिला Ms Marvel में रोल, बताई डिटेल
कसक वेब सीरीज से करेंगी अपना डिजिटल डेब्यू
मिनिषा लांबा, तेनाली रामा और इंटरनेट वाला लव जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही मिनिषा बिग बॉस के आठवें सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं. रियलिटी शो और किरदार के बीच अंतर पर मिनिषा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'रियलिटी शो और दूसरे किरदारों को चरितार्थ करना समान रूप से अलग है. मैंने रियलिटी शो किया है, यकीन करें यह कोई आसान काम नहीं है. बिना किसी झगड़े और बहस में पड़े बिना आपको अपने वास्तविक स्वरूप में बने रहना एक मुश्किल टास्क होता है.
मैं स्वभाव से बहुत शांत हूं और इस तरह के झगड़ों से हमेशा दूर रहने की कोशिश करती हूं. रही बात फिक्शनल किरदारों की, तो ऐसे किरदार को निभाना, जो आप नहीं है, वो कहानी पर निर्भर करता है. यह साधारण कैरेक्टर हो सकता है, जो आपके स्वभाव से मेल खा ले, वहीं अगर मुझे सीरियल किलर का किरदार मिले, तो मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा, मेरी ओर से बहुत तैयारी की जरूरत पड़ सकती है.' मिनिषा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही वे वेब सीरीज कसक से साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी. यह सीरीज उल्लू एप पर रिलीज होगी.