scorecardresearch
 

'वक्त आ गया है कि मुझे माफ कर दिया जाए', पुराने बयान पर बोलीं मीरा राजपूत, करीना से जुड़ा था कनेक्शन

2017 में एक इवेंट के दौरान मीरा राजपूत ने वर्किंग मदर्स के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी कोई 'पपी' (कुत्ते का पिल्ला) नहीं है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर महिलाएं अपने बच्चों के साथ वक्त नहीं बिता सकतीं तो उन्हें पैदा क्यों करना.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्टर की पत्नी होने के साथ-साथ मीरा बिजनेसपर्सन भी हैं. साथ ही वो अपने दोनों बच्चों मीशा और जैन का ख्याल भी रखती हैं. साल 2017 में मीरा ने कामकाजी महिलाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब इसपर स्टार वाइफ ने सफाई दी है.

Advertisement

2017 में एक इवेंट के दौरान मीरा राजपूत ने वर्किंग मदर्स के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी कोई 'पपी' (कुत्ते का पिल्ला) नहीं है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर महिलाएं अपने बच्चों के साथ वक्त नहीं बिता सकतीं तो उन्हें पैदा क्यों करना. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मीरा ने कहा कि उन्हें लेकर सबसे बड़ी गलत धारणा ये है कि वो कामकाजी मांओं को नीचे दर्जे का मानती हैं. साथ ही उन्होंने अपने पुराने कमेंट को लेकर अफसोस भी जाहिर किया.

मीरा को है अफसोस, चाहती हैं माफी

फिल्म कम्पेनियन संग बातचीत में मीरा राजपूत ने कहा कि उन दिनों उन्हें लग रहा था कि लोगों ने उन्हें दरकिनार कर दिया है. क्योंकि तब लोग उनपर सवाल उठा रहे थे कि एक पढ़ी-लिखी महिला ने घर पर रहने वाली मां बनना क्यों चुना और क्यों उन्होंने अपनी जिंदगी में कंजरवेटिव अप्रोच चुनी. मीरा का मानना था कि लोगों की ये सोच 'अनुचित' है. उन्होंने कहा कि उन दिनों वो अपने बच्चों को वक्त देना चाहती थीं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे पुरानी सोच वाली बातें कहने के लिए दरकिनार कर दिया गया था. मुझे लगता है कि मैंने चीजों को बस कह दिया था. मुझे नहीं लगता कि मैं अब उनसे सहमत हूं. मुझे लगता है मैं काफी सफर तय करके यहां तक पहुंची हूं.' मीरा ने माना कि उनकी कही बातों को अच्छा नहीं माना गया था. वो बोलीं, 'मैं समझ सकती हूं कि इसे अच्छे से क्यों नहीं लिया गया. मुझे लगता है मैं तब इमोशनल फेज में थी. मैं अपनी चॉइस को डिफेंड करने की कोशिश कर रही थी ताकि वो जायज साबित हो सकें.' मीरा ने ये भी कहा कि उन्हें अफसोस है कि उन्होंने ऐसी बातें कहीं. उनकी बात की वजह से 'कई लोगों को दुख पहुंचा था'.

मीरा राजपूत ने 20 साल की उम्र में एक्टर शाहिद कपूर से शादी की थी. उनका पहला इंटरव्यू करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' पर हुआ था. इसके बाद एक इवेंट में उन्होंने वर्किंग मदर्स के बारे में बात की थी, जिसकी वजह से विवाद शुरू हुआ. मीरा ने कहा कि शुरुआत में पति शाहिद कपूर ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था, क्योंकि वो पिछले 14 सालों से मीडिया को हैंडल किया है. मीरा ने बताया कि उन्हें अभी भी अपनी कही बात के लिए बातें सुनने को मिल रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि मुझे माफ कर दिया जाए, क्योंकि जिंदगी फुल सर्कल में आ चुकी है. आप गलती करते हो और फिर उनसे सीखते हो.'

Advertisement

मीरा ने सालों पहले कही थी ये बात

2017 में महिला दिवस के मौके पर एक इवेंट में मीरा राजपूत पहुंची थीं. यहां उन्होंने कहा था, 'आपको पता है मैं अपनी बेटी का पालन-पोषण कर सकती हूं. मैं अच्छी पत्नी हो सकती हूं. मैं अपने घर को अपनी मर्जी के हिसाब से सेट कर सकती हूं. उस तरह नहीं जिस तरह उसे होना चाहिए बल्कि उस तरह जैसे घर को अपनी नैतिकता और आदर्शों के साथ होना चाहिए. तो कुछ भी मुझे इसके बाद रोक नहीं सकता, लेकिन मुझे घर पर रहना पसंद है. मुझे अपने बच्चे की मां होना पसंद है. मैं और कुछ नहीं चाहती. मैं दिन में एक घंटा अपने बच्चे के साथ बिताकर काम पर नहीं भागना चाहती. मैंने उसे पैदा ही क्यों किया. वो कोई पपी नहीं है. मैं एक मां के तौर पर उसके पास रहना चाहती हूं. उसे बड़े होते देखना चाहती हूं.' उन दिनों मीरा के इस बयान को करीना कपूर खान पर तंज भी माना गया था. 

करीना उन दिनों बेटे के जन्म के तुरंत बाद काम पर लौट आई थीं. मीरा का नया बयान तब आया है जब उन्होंने कास्मेट‍िक ब‍िजनेस में खुद कदम रखा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement