शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल है. शाहिद और मीरा अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस को हमेशा इंप्रेस करते हैं. एक दूसरे के लिए दोनों का इंटेंस लव रिलेशनशिप गोल्स देता है. सोशल मीडिया पर अब मीरा राजपूत और शाहिद कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक दूसरे को लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं.
रोमांटिक है कपल का अंदाज
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर यूं तो इस समय वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो छाया हुआ है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. वायरल वीडियो में मीरा राजपूत अपने डार्लिंग हबी शाहिद कपूर संग रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं. मीरा शाहिद को अपनी ओर खींचती हैं और फिर दोनों लिप लॉक करके एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं.
'एक ऐसा भी साल था जब मैं काम को तरसी', Pooja Hegde ने याद किया अपना बुरा दौर
फैंस हुए कपल पर फिदा
सोशल मीडिया पर शाहिद और मीरा के लिपलॉक का वीडियो सामने आते ही फैंस कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री पर अपना दिल हार रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत रोमांटिक. एक दूसरे यूजर ने लिखा- हाय. एक अन्य यूजर ने कपल को एडोरेबल बताया है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को कई साल गुजर गए हैं. लेकिन एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार आज भी देखने लायक है. कपल के दो बच्चे हैं मीशा कपूर और जैन. मीरा और शाहिद इस समय वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. शाहिद और मीरा फैंस संग तस्वीरें शेयर करके अपने हर मोमेंट की अपडेट फैंस को दे रहे हैं.
वेकेशन से मीरा के स्टाइलिश लुक्स भी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. मीरा और शाहिद के बीच का इंटेंस लव देखकर किसी को भी अपने पार्टनर की आद आ सकती है. सही कहा ना...!