scorecardresearch
 

मीरा राजपूत ने बेटे जैन कपूर के बर्थडे पर गिफ्ट किया JCB, देखें Video

मीरा का यह वीडियो वायरल हो रहा है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 2015 में हुई थी. शादी के एक साल बाद 2016 में दोनों ने अपने घर में बेटी मीशा का स्वागत किया था. वहीं 5 सितंबर 2018 को शाहिद और मीरा बेटे जैन के माता-पिता बने थे. कपल अपने बच्चों से बहुत प्यार करता है, लेकिन ये भी कोशिश करता है कि अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखें.

Advertisement
X
मीरा राजपूत, ज़ैन कपूर
मीरा राजपूत, ज़ैन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीरा ने जैन को दिया जेसीबी
  • खुद बनाया बेटे का खिलौना
  • तीन साल के हो गए हैं ज़ैन कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत आज अपने बेटे जैन कपूर का जन्मदिन मना रहे हैं. जैन आज यानी 05 सितंबर 2021 को तीन साल के हो गए हैं. इस खास मौ​के पर मम्मी मीरा राजपूत ने एक सोशल मीडिया एक वीडियो के जरिए अपने बेटे को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. साथ ही बताया है कि उन्होंने बेटे को खास अनोखा तोहफा दिया है.

Advertisement

मीरा ने बेटे के लिए बताया JCB

मीरा राजपूत ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मीरा अपने बेटे जैन के लिए खिलौने वाली जेसीबी मशीन को बना रही हैं. इसे शेयर करते हुए मीरा ने बताया कि जेसीबी जैन कपूर को बेहद पसंद है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''मॉम द बिल्डर. हैप्पी बर्थडे मेरे डार्लिंग बेटे जैन...आपके JCB और कंस्ट्रक्शन की तरफ जूनून ने दिन को चमका दिया.''

''आप अपनी सारे सीमेंट मिलाने वाली चीजों और रोड पर चलने वाले रोलर्स के चारों तरफ पूरे दिन बैठ सकते हैं और मैं फिर से आपके साथ इस JCB को बनाने में लगे 2 घंटे बिताना पसंद करूंगी. अपनी कल्पना और प्यार से निर्माण करिए, जैसा कि आप करते हैं. मैं आपसे पेट्रोल वाली किस लेती रहूंगी, जब तक आप 20 साल के नहीं हो जाते हैं.. भगवान आपको आशीर्वाद दें मेरी जान. मेरा दिल आपके पास है.''

Advertisement

मीरा राजपूत ने शेयर किया मजेदार Video, पहली बार सुनाई दी बेटे जैन की आवाज

इसके आगे उन्होंने लिखा है, ''ये JCB 4 निर्देश पुस्तिकाओं, 4 स्क्रू के अलग सेट और भयानक तस्वीरों के साथ आया था. लेकिन हमारे बचपन में हमें ‘Mechanix’ (कंपनी) के टॉयज से खेलने देने के लिए शुक्रिया डैड, क्योंकि मुझे ये करना काफी पसंद था (कम से कम एक घंटे के लिए, जिसके बाद मेरे हाथ दर्द होने लगते थे). मैंने हमेशा चीजों को बनाना एन्जॉय किया है और शायद इसलिए मुझे IKEA से प्यार है, लेकिन चलो खुशी है कि, ये वाला मैंने पूरा कर लिया. और मेरे छोटे बेबी को अपना खुद का JCB पाकर मिली खुशी देखने लायक थी.''

बेहद कलरफुल था शाहिद कपूर की बेटी का बर्थडे सेलिब्रेशन, मीरा राजपूत ने शेयर की इनसाइड फोटोज

लाइमलाइट से दूर रहते हैं मीरा के बच्चे

बता दें कि मीरा का यह वीडियो वायरल हो रहा है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 2015 में हुई थी. शादी के एक साल बाद 2016 में दोनों ने अपने घर में बेटी मीशा का स्वागत किया था. वहीं 5 सितंबर 2018 को शाहिद और मीरा बेटे जैन के माता-पिता बने थे. कपल अपने बच्चों से बहुत प्यार करता है, लेकिन ये भी कोशिश करता है कि अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखें.

Advertisement

और पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement