scorecardresearch
 

यूरोप की गलियों में घूमने निकलीं Mira Rajput, छिपाया बेटी का चेहरा, बताई वजह

मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी भाभी और बहन के साथ यूरोप में घूमने की कुछ फोटोज डाली हैं. जहां एक तस्वीर में मीरा ने मीशा की बड़ी प्यारी फोटो साझा की है, वहीं दूसरी फोटो में मीशा प्रैम में बैठकर घूमती दिख रही हैं.

Advertisement
X
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत

मीरा राजपूत अपनी फैमिली के साथ यूरोप वेकेशन का जमकर लुत्फ उठा रही हैं. वे हर दिन यूरोप के नए-नए लोकेशन की खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी बेटी मीशा के साथ एक फोटो शेयर की है, लेक‍िन इस फोटो में उन्होंने बेटी का चेहरा इमोजी से कवर कर दिया है. अब आप सोच रहे होंगे क‍ि मीशा की फोटोज तो लोग देख चुके हैं, तो फिर इसमें छ‍िपाने वाली क्या बात है. आइए बताते हैं. 

Advertisement

मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी भाभी और बहन के साथ यूरोप में घूमने की कुछ फोटोज डाली हैं. जहां एक तस्वीर में मीरा ने मीशा की बड़ी प्यारी फोटो साझा की है, वहीं दूसरी फोटो में मीशा प्रैम में बैठकर घूमती दिख रही हैं. लेक‍िन प्रैम में मीशा की इस फोटो में उनका चेहरा टेक्स्ट के पीछे छ‍िपा हुआ है. मीरा ने बेटी के चेहरे को कवर कर उसे छ‍िपाने की वजह बताई है. उन्होंने लिखा- 'मीशा, मेरे लिए फोटो से इंप्रेस नहीं थी...' समझ ही गए होंगे क्यों मीरा ने बेटी के चेहरे क्यों छिपाया है. 

मीरा राजपूत इंस्टा स्टोरी

लगता है मीरा की फोटोग्राफी स्क‍िल्स बेटी मीशा को नहीं भाए. वैसे मीरा के इंस्टाग्राम अकांउट पर एक नजर डालें तो उन्होंने इससे पहले कई बेहतरीन फोटोज साझा किए हैं. 

Advertisement

मीरा-शाह‍िद की शादी को 7 साल पूरे 

बीते दिनों उन्होंने अपनी शादी के 7वें एन‍िवर्सरी पर पत‍ि शाह‍िद कपूर के साथ स्व‍िट्जरलैंड से कमाल की फोटो शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'मेरी जिंदगी का प्यार. हैप्पी 7 बेबी. मैं तुमसे बेपनाह प्यार करती हूं.' शाह‍िद ने भी मीरा के साथ अपनी क्लोज-अप फोटो शेयर क‍िया था. उन्होंने मीरा की टांग खींचते हुए कर लिखा- 'सात साल बेबी...हैप्पी एन‍िवर्सरी, तुमने ये सात मुश्क‍िल साल मेरे साथ गुजार लिए. तुम सर्वाइवर हो, लेजेंड हो.'

मीरा-शाह‍िद का रोमांट‍िक वीड‍ियो  

कुछ समय पहले मीरा और शाह‍िद के एक रोमांट‍िक वीड‍ियो ने खूब चर्चा बटोरी थी. वायरल वीडियो में मीरा अपने पत‍ि शाहिद को अपनी ओर खींचती हैं और फिर दोनों लिप लॉक करके एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं. उनके इस सिजल‍िंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल दे बैठे थे. 

 

Advertisement
Advertisement