scorecardresearch
 

देवर ईशान खट्टर से मीरा राजपूत ने पूछा उनका फेवरेट कौन? मिला ये जवाब

हाल ही में ईशान खट्टर अपने फैंस संग बातचीत करते नजर आए. इसी दौरान ईशान खट्टर की भाभी मीरा राजपूत ने भी इसमें हिस्सा लिया और एक सवाल पूछ लिया. ईशान ने मीरा के सवाल का जवाब भी दिया.

Advertisement
X
ईशान खट्टर, मीरा राजपूत
ईशान खट्टर, मीरा राजपूत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीरा राजपूत ने ईशान से पूछा सवाल
  • ईशान ने बताया उनका सबसे फेवरेट कौन
  • मीरा और ईशान शेयर करते हैं शानदार बॉन्डिंग

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर यूथ के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं. लड़कियां भी एक्टर को बहुत पसंद करती हैं. सोशल मीडिया पर ईशान खट्टर अपने फैंस संग इंटरैक्ट भी करते हैं और उनके सवालों का जवाब देते है. हाल ही में ईशान खट्टर अपने फैंस संग बातचीत करते नजर आए. इसी दौरान ईशान खट्टर की भाभी मीरा राजपूत ने भी इसमें हिस्सा लिया और एक सवाल पूछ लिया. ईशान ने मीरा के सवाल का जवाब भी दिया. 

Advertisement

मीरा ने ईशान से पूछा सवाल

ईशान खट्टर से मीरा ने पूछा कि उनका फेवरेट कौन है? एक्टर ने मीरा को इसका जवाब देते हुए कहा- 'विवान और विभा दी.' इसके अलावा ईशान ने अपने फैंस से माफी मांगी और कहा कि बीच में एक मिनट फैमिली को रिप्लाई करने के लिए सॉरी. मीरा राजपूत और ईशान खट्टर के बीच की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. मीरा राजपूत अपने देवर संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हाल ही में वर्कआउट करते हुए मीरा ने ईशान और शाहिद संग अपनी एक फोटो शेयर की थी और इसे सपने के सच होने जैसा बताया था. 

मीरा राजपूत
मीरा राजपूत

ईशान को किसके साथ योग करना पसंद?

जब ईशान से एक फैन ने इंटरैक्शन के दौरान पूछा कि उन्हें योग करना किसके साथ अच्छा लगता है. इसके जवाब में ईशान ने अनन्या पांडे का नाम लिया था. ईशान ने इस दौरान अनन्या की फोटो शेयर की थी और लिखा था- 'ये नन्हीं elf'. बता दें कि ईशान और अनन्या के अफेयर की खबरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. दोनों ने साथ में मकबूल खान की फिल्म खाली पीली में साथ काम भी किया था. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

रेणुका पंवार के 'दुपट्टे की मार' गाने पर फिदा हुए फैंस, कुछ ही घंटो में वीडियो पर 13 लाख के पार व्यूज

फिल्म फोन भूत में नजर आएंगे ईशान खट्टर

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर अब फिल्म फोन भूत में नजर आएंगे. वे इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टार्स एक साथ खूब मस्ती करते भी नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement