scorecardresearch
 

Mira Rajput ने दुबई वेकेशन से शेयर की फोटो, ब्लू टॉप में देख सास नीलिमा अजीम ने ऐसे किया रिएक्ट

ब्लू टॉप, येलो फ्लावर ईयर‍िंग्यस, कैट आई सन ग्लासेज पहनी मीरा इन तस्वीरों में कमाल की नजर आ रही हैं. इस फोटो में मीरा राजपूत तो खूबसूरत लग ही रही हैं, साथ ही उनका बैकड्रॉप भी जबरदस्त लग रहा है.

Advertisement
X
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुबई में गर्ल गैंग के साथ मीरा राजपूत
  • वेकेशन से शेयर की फोटोज
  • सास ने दिया रिएक्शन

मीरा राजपूत कौन हैं ये बताने की शायद ही अब कोई जरूरत हो. मीरा अब शाह‍िद कपूर की पत्नी से बढ़कर सोशल मीड‍िया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके पोस्ट्स आए दिन वायरल रहते हैं. इन दिनों मीरा दुबई में अपनी गर्ल गैंग के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. मीरा ने दुबई ट्र‍िप से फोटोज शेयर कर अपने वेकेशन की झलक शेयर की है. 

Advertisement

मीरा ने दुबई के पूल साइड रेस्तरां से अपनी फोटोज शेयर की हैं. ब्लू टॉप, येलो फ्लावर ईयर‍िंग्यस, कैट आई सन ग्लासेज पहने मीरा इन तस्वीरों में कमाल की नजर आ रही हैं. इस फोटो में मीरा राजपूत तो खूबसूरत लग ही रही हैं, साथ ही उनका बैकड्रॉप भी जबरदस्त लग रहा है. 

Happy Birthday Anushka Sharma: ब्लैक को-ऑर्ड सेट में अनुष्का शर्मा का दिलकश अंदाज, यूजर्स ने की तारीफों की बौछार 

सास नील‍िमा ने किया ये कमेंट 

मीरा के इस दुबई वेकेशन पिक्चर पर उनकी सास नील‍िमा अजीम ने बहू की तारीफ करते हुए लिखा- Oooopho. साथ ही फायर और हार्ट आई इमोजी के साथ मीरा के लुक को कॉम्प्लीमेंट दिया है. यूजर्स ने भी मीरा की इस तस्वीर को कॉम्प्लीमेंट करते हुए लिखा. किसी यूजर ने उन्हें ब्यूटीफुल कहा तो किसी ने उन्हें स्टनर बताया है. 

Advertisement

Ukraine पहुंचीं हॉलीवुड स्टार Angelina Jolie, बच्चों से किया वापस आने का वादा

वेकेशन फोटोज के अलावा मीरा के स्क‍िन केयर वीड‍ियोज भी पॉपुलर 

इस फोटो से पहले मीरा ने स्व‍िम‍िंग पूल में अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करते वीड‍ियो शेयर किया था. उन्होंने लिखा- 'Girls Trip: दुन‍िया की चोटी में सहेल‍ियों के साथ...' बुर्ज खलीफा के सामने से भी मीरा की कुछ तस्वीरें काफी पसंद की गई थीं. ये तो रही मीरा के दुबई वेकेशन की बात. इससे इतर मीरा कई अन्य अहम चीजों को लेकर भी सोशल मीड‍िया पर अपना जलवा बरकरार रखती हैं. उनके स्क‍िन केयर ट‍िप्स फीमेल फैंस के बीच पॉपुलर है. इसके अलावा वे फिटनेस के भी ढेरों वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं.

  

Advertisement
Advertisement