scorecardresearch
 

Mira Rajput ने लुटाया Zain-Misha पर प्यार, बच्चों संग शेयर की फोटो

फोटो में देखा जा सकता है कि मीरा बेटे जैन को गले से लगाए हुए हैं. वहीं, पीछे की ओर से मीशा ने मां मीरा को गले लगाया हुआ है. मीरा राजपूत अपने बच्चों के बेहद करीब हैं. वह उन्हीं के साथ समय बिताना प्रिफर करती हैं.

Advertisement
X
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीरा ने शेयर की बच्चों संग फोटो
  • शाहिद नहीं आए नजर
  • बच्चों पर लुटाया प्यार

मीरा राजपूत यूं तो बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी हैं, लेकिन इंडस्ट्री में उनकी एक खास पहचान है. सोशल मीडिया पर मीरा काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ अपडेट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही फैन्स को देती हैं. शोबिज से दूर रहने के बावजूद भी मीरा राजपूत की बड़ी फैन फॉलोइंग है. फैमिली संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने से लेकर अपने हैप्पी मोमेंट्स या फिर अपने वर्कआउट वीडियो और फोटोज शेयर करने तक मीरा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में मीरा ने बच्चों संग एक फोटो शेयर की. इसमें वह सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं. 

Advertisement

मीरा ने शेयर की फोटो
फोटो में देखा जा सकता है कि मीरा बेटे जैन को गले से लगाए हुए हैं. वहीं, पीछे की ओर से मीशा ने मां मीरा को गले लगाया हुआ है. मीरा राजपूत अपने बच्चों के बेहद करीब हैं. वह उन्हीं के साथ समय बिताना प्रिफर करती हैं. हर चीज से पहले उनके लिए बच्चे आते हैं. फोटो शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा, "मेरी छोटी-छोटी खुशियों की वजह तुम दोनों हो- जैन और मीशा."

ननद की शादी में Mira Rajput ने लूटी महफिल, डेढ़ लाख के लहंगे में लगीं गॉर्जियस

मीरा राजपूत फिटनेस को लेकर जागरूक रहती हैं. जिम और एयरपोर्ट लुक्स के अलावा भी मीरा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैन्स को इंप्रेस करती हैं. इंडियन लुक हो या वेस्टर्न मीरा के हर लुक्स फैंस को खूब पसंद आते हैं. शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों संग नए घर में शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं. सी-फेसिंग अपार्टमेंट में शाहिद की फैमिली जल्द गृहप्रवेश करने वाली है. 

Advertisement

Mira Rajput ने बहनों संग बनाया मजेदार वीडियो, खोली एक दूसरे की पोल

पति शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी फिल्म 'जर्सी' 31 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह आखिर इस फिल्म को रिलीज कब करेंगे. बीच में खबरें यह भी आई थीं कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है, लेकिन मेकर्स की ओर से इसपर कोई बयान जारी नहीं किया गया. 

 

Advertisement
Advertisement