शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भले ही शोबिज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में मीरा राजपूत किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं हैं. मीरा इन दिनों फैमिली संग इटली में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वेकेशन से एक्ट्रेस के कंफर्टेबल और क्लासी लुक्स देखकर आप भी उनपर फिदा हो जाएंगे.
स्टनिंग है मीरा का समर बीच लुक
मीरा राजपूत का ट्रैवल फैशन ऑन पॉइंट है. लेटेस्ट पोस्ट में मीरा राजपूत ने ब्रालेट और शॉर्ट संग कोल्हापुरी चप्पल को पेयर अप किया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मीरा राजपूत ने ब्राइट ओवरसाइज्ड शर्ट को ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ टीम अप किया है. इसके साथ उन्होंने व्हाइट शॉर्ट्स भी पहने हैं. लाइट मेकअप और ओपन हेयर में मीरा सुपर स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस के फंकी सनग्लासेस उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं.
Shahid Kapoor पर नहीं पड़ा फ्लॉप मूवी का असर! अगली फिल्म के लिए एक्टर ने बढ़ाई फीस
जब Shahid Kapoor संग रोमांटिक हुईं Mira Rajput, पति को किया lip-lock, वायरल है वीडियो
मीरा राजपूत चिक आउटफिट में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस के पूरे लुक में फैंस को सबसे ज्यादा पसंद उनकी कोल्हापुरी चप्पल आ रही हैं. जी हां, मीरा ने अपने समर बीच लुक को सिल्वर कलर की कोल्हापुरी चप्पल के साथ कंप्लीट किया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की चप्पल की जबरदस्त चर्चा हो रही है. एक यूजर ने लिखा- कोल्हापुरी चप्पल के बगैर बीच आउटफिट इमेजिन भी नहीं कर सकती. एक दूसरे यूजर ने लिखा- चप्पल पसंद आईं.
आप अगर गर्मियों में कहीं घूमने जा रही हैं तो मीरा राजपूत का ये लुक कैरी कर सकती हैं. गर्मियों के मौसम के लिए ये परफेक्ट लुक है. इसमें आप कंफर्ट्रेबल फील करने के साथ स्टाइलिश भी लगेंगी. मीरा राजपूत के लुक के बारे में आपकी क्या राय है?