scorecardresearch
 

ननद की शादी में Mira Rajput ने लूटी महफिल, डेढ़ लाख के लहंगे में लगीं गॉर्जियस

मीरा ने अपनी सोलो फोटोज शेयर करने से पहले पत‍ि शाह‍िद के साथ एक फोटो शेयर की थी. आइवरी व्हाइट लहंगे में मीरा और ब्लैक ट्रेड‍िशनल लुक में शाह‍िद कपूर एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. इस तस्वीर पर शाह‍िद की मां नील‍िमा अजीम ने अपने बहू-बेटे पर प्यार लुटाते हुए लिखा 'मेड फॉर इच अदर'.

Advertisement
X
शाह‍िद कपूर-मीरा राजपूत
शाह‍िद कपूर-मीरा राजपूत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ननद की शादी में मीरा का ब्यूटीफुल लुक
  • आइवरी वर्क लहंगे में लगीं अप्सरा
  • मीरा ने पहना 1.68 लाख का लहंगा

शाह‍िद कपूर की बहन सना कपूर ने 2 मार्च को मयंक पाहवा से शादी कर ली. यह शादी महाबलेश्वर में हुई जिसमें पर‍िवार के सदस्य, दोस्त और नजदीकी लोग ही शाम‍िल हुए थे. शादी में शाह‍िद भी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें मीरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

Advertisement

मीरा ने ननद की शादी से अपना ब्यूटीफुल लुक दिखाया. उन्होंने वेड‍िंग के लिए आइवरी वर्क व्हाइट लहंगा स्टाइल साड़ी पहनी थी. इस हेवी वर्क सफेद लहंगे को रित‍िका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है. एंब्रॉयडरी और लेस ट्र‍िम लहंगे में मीरा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने अपने एलीगेंट लुक को स्टेटमेंट ईयर‍िंग्स, मिन‍िमल मेकअप और खुले बालों के साथ सिंपल रखा था. 

Poonam Pandey ने Ex हसबैंड से की मारपीट, दिया था धोखा! Sam Bombay ने किए शॉकिंग खुलासे

इतनी है लहंगे की कीमत 

लुक और मीरा के लहंगे की डिटेल्स तो हो गई. आते हैं उनके आउटफ‍िट की कीमत पर. मीरा की यह आइवरी वर्क लहंगा कम साड़ी की कीमत 1.68 लाख रुपये है. अगर आप भी मीरा की तरह खुद को सिंपल एंड क्लासी लुक देना चाहती हैं तो यह साड़ी रित‍िका मीरचंदानी के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. 

Advertisement

मीरा ने अपनी सोलो फोटोज शेयर करने से पहले पत‍ि शाह‍िद के साथ एक फोटो शेयर की थी. आइवरी व्हाइट लहंगे में मीरा और ब्लैक ट्रेड‍िशनल लुक में शाह‍िद कपूर एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. इस तस्वीर पर शाह‍िद की मां नील‍िमा अजीम ने अपने बहू-बेटे पर प्यार लुटाते हुए लिखा 'मेड फॉर इच अदर'.  

IGT: कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख इंप्रेस हुए Rohit Shetty, दिया फिल्म 'सर्कस' का ऑफर

ननद को दी शादी की शुभकामनाएं 

मीरा ने इन फोटोज के अलावा ननद सना कपूर की वेड‍िंग फोटो शेयर की है. उन्होंने ननद सना की फोटो शेयर कर उन्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. वे लिखती हैं- 'प्यार के बगीचे में, जादू था, बधाई हो मेरी जान सना और मयंक. तुम दोनों के बीच गहरे प्यार की कामना, जिसे आज तुम दोनों ने वापस जिंदा किया.'  

 

Advertisement
Advertisement