बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मीरा अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं. 27 साल की मीरा राजपूत ने इस हफ्ते बेटे ज़ैन कपूर के साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में मीरा ब्लू आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं. बेटे ज़ैन उनके पीछे छुपते दिखे थे. फोटो में अपने पैरों को लेकर मीरा ट्रोल भी हुई थीं. इसका जवाब उन्होंने अब दिया है.
मीरा हुई थीं ट्रोल
मीरा राजपूत ने ट्रोल्स को अपने पैरों पर कमेंट करने के लिए आड़े हाथ लिया है. मीरा राजपूत ने दो दिन पहले अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस तस्वीर में मीरा राजपूत के पैर अजीब लग रहे थे. इसपर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान गया. इसके बाद यूजर्स ने मीरा राजपूत पर सवाल खड़े करे और ट्रोल्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
Mira Rajput के पैरों को देख यूजर्स हुए हैरान, कर रहे ट्रोल, बोले- पैर तो नकली हैं
ट्रोल को मीरा का करारा जवाब
यूजर्स ने मीरा राजपूत से पूछा कि उनके पैरों को क्या हो गया है जो कि शरीर के अन्य हिस्सों से अलग रंग और गहरे रंग के दिखाई दे रहे हैं. अब मीरा राजपूत ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक और तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने लिखा, ''मैं हमेशा मेरी तरफ रहने के लिए अपनी बाहों को धन्यवाद देना चाहती हूं, मेरी टांगों को धन्यवाद हमेशा मुझे सपोर्ट करने के लिए, मेरी उंगलियों को धन्यवाद क्योंकि मैं हमेशा उन पर भरोसा कर सकती हूं. और निश्चित रूप से मेरे पैरों को धन्यवाद, जो मुझे हमेशा जमीन से जुड़ा रखते हैं. इस तस्वीर में मीरा राजपूत ने पिंक आउटफिट पहना है और वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
Shahid Kapoor-Mira Rajput की रोमांटिक डेट नाइट, एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखा कपल
दुबई में हैं शाहिद-मीरा
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. उनके साथ उनके दोनों बच्चे मीशा और ज़ैन भी हैं. कुछ दिनों से दोनों अपनी ट्रिप की झलकियां फैंस को दे रहे हैं. ट्रिप पर जाने से पहले मीरा और शादी पंजाब में थे. दोनों कोविड आने के बाद से वहीं परिवार संग रह रहे थे. इस बारे में खुद मीरा राजपूत ने एक इंटरव्यू में बताया था.