मीरा राजपूत और शाहिद कपूर बॉलीवुड की सबसे मजेदार जोड़ी है. दोनों बेबाकी से अपनी शादी के बारे में बात करते हैं. सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हैं. और एक दूसरे के लिए प्यार जताने में भी पीछे नहीं हटते. अब मीरा राजपूत ने खुलासा किया है कि उनकी कॉलेज की बेस्ट फ्रेंड को शाहिद कपूर पर क्रश था.
मीरा की दोस्त को था शाहिद पर क्रश
27 साल की मीरा राजपूत ने 2015 में शाहिद कपूर से अरेंज मैरिज की थी. शादी से पहले वह दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ रही थीं. Curly Tails से बातचीत में मीरा राजपूत से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी एक्टर को स्क्रीन पर देखने के बाद उसपर क्रश हुआ है. इसपर मीरा ने जवाब दिया, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड को शाहिद पर क्रश था. तो जब मैंने उसे अपनी शादी के बारे में बताया तो उसने कहा 'ओह माय गॉड', क्योंकि वो पहले भी मुझे कहा करती थी कि उसे शाहिद पर क्रश है. मैंने ध्यान नहीं दिया था क्योंकि तब शाहिद मेरी जिंदगी में नहीं थे. लेकिन उसने मुझे कहा 'तुझे पता है मुझे स्कूल के दिनों में शाहिद पर क्रश था'. हम कॉलेज फ्रेंड्स हैं. ये बहुत मजेदार था.'
शाहिद कपूर को यह पोस्ट करना पड़ गया महंगा, पत्नी मीरा ने दी चेतावनी
पंजाब में रह रहे हैं शाहिद-मीरा
मीरा राजपूत ने यह भी कहा कि अब उनकी दोस्त और वह इस बात पर हंसते हैं. मीरा और शाहिद, उस दोस्त और उसके पति से हाल ही में मिले भी थे. मीरा ने यह भी बताया कि कोविड के चलते वह पति शाहिद और बच्चों के साथ पंजाब में रह रही हैं. मीरा ने बताया कि वह कुछ समय के लिए पंजाब गए थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहीं रह गए.
मालदीव हॉलिडे पर Shahid Kapoor ने की मूनवॉक, Mira Rajput ने समंदर में लगाई डुबकी, Video वायरल
मीरा ने कहा, 'हम लॉकडाउन से कुछ समय पहले यहां आए थे. हमने सोचा था कोरोना के बीच दो हफ्ते के लिए हम शहर से दूर रहेंगे तो अच्छा होगा. लेकिन किसे पता था कि कोरोना से निपटने में दो साल लग जाएंगे. हम तब से यहां (अमृतसर) यहीं हैं. यहां हमें अच्छा लग रहा है क्योंकि मेरे मां-बाप पास में ही हैं. मेरे सास-ससुर का भी घर यही पास में हैं. तो मेरे बच्चे इस घर से उस घर उछलते रहते हैं.'
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने कुछ समय पहले ही मुंबई में नया घर खरीदा है. इस प्रॉपर्टी पर काम चल रहा है. मीरा और शाहिद अक्सर प्रॉपर्टी का काम देखने के लिए मुंबई आते जाते रहते हैं. अक्टूबर में दोनों बच्चों के साथ मालदीव में लम्बी छुट्टियां भी मनाकर आए हैं.