scorecardresearch
 

व्हाइट बिकिनी बॉटम में Mira Rajput ने शेयर की फोटो, मालदीव में यूं कर रहीं एन्जॉय

फोटो में मीरा व्हाइट बिकिनी बॉटम संग सी ग्रीन कलर का श्रग पहने हुए नजर आ रही हैं. मीरा ने अपने बालों में बन बनाया हुआ है. नो मेकअप लुक और बड़ी सी स्माइल में मीरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मीरा ने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए खुद को बीच बम भी बताया है. 

Advertisement
X
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालदीव में हैं मीरा राजपूत
  • मीरा ने शेयर किया वेकेशन से फोटो
  • नो मेकअप लुक में नजर आईं मीरा

मीरा राजपूत ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन फिर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. मीरा इन दिनों शाहिद कपूर और अपने दोनों बच्चों संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. मालदीव वेकेशन से मीरा अपनी आउटिंग की तस्वीरें लगातार फैंस के साथ शेयर रही हैं. हाल ही में शाहिद कपूर संग अपनी फोटो शेयर करने के बाद अब मीरा ने बीच से अपनी एक खास फोटो साझा की है. 

Advertisement

नो मेकअप लुक में छाईं मीरा
फोटो में मीरा व्हाइट बिकिनी बॉटम संग सी ग्रीन कलर का श्रग पहने हुए नजर आ रही हैं. मीरा ने अपने बालों में बन बनाया हुआ है. नो मेकअप लुक और बड़ी सी स्माइल में मीरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मीरा ने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए खुद को बीच बम भी बताया है. 

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED की पूछताछ में चौथी बार नहीं पहुंचीं Jacqueline Fernandez, नवंबर की मांगी तारीख 

बीच पर मीरा का सूर्य नमस्कार
इससे पहले रविवार के दिन मीरा ने बीच पर सूर्य नमस्कार करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. फोटो में मीरा ब्लैक कलर के जिम वियर में नजर आई थीं. वीडियो के साथ मीरा ने एक लंबी चोड़ी पोस्ट भी लिखी थी. इसके अलावा मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने वर्कआउट सेशन से अपनी एक तस्वीर भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. तस्वीर के बैकग्राउंड में शाहिद कपूर भी नजर आए थे. 

Advertisement

टाइगर श्रॉफ की फ्लाइंग किक पर फिदा हुईं दिशा पाटनी, यूं किया रिएक्ट

इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल्स हैं मीरा-शाहिद
मारी राजपूत और शाहिद कपूर बॉलीवुड इंड्स्ट्री के सबसे फेवरेट और क्यूट कपल्स में शुमार किए जाते हैं. दोनों अपने फोटोज में एक दूसरे पर अपना प्यार लुटाते रहते हैं. वहीं, मीरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. मीरा अपनी जिंदगी के हर खास पल को अपने फैंस संग जरूर शेयर करती हैं. शाहिद कपूर की खिंचाई करना हो या फिर दोनों बच्चों संग मस्ती करना, मीरा के पोस्ट सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement