scorecardresearch
 

शाहिद कपूर ने फैलाए अपने कपड़े, नाराज मीरा राजपूत ने पूछी ये बात

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में फिल्मों संग अन्य की शूटिंग बंद है. इसके चलते शाहिद कपूर घर में परिवार संग समय बिता रहे हैं. हालांकि शाहिद की हरकतों से परेशान मीरा ने एक फोटो शेयर कर फैंस से सवाल पूछा है. 

Advertisement
X
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत काफी एक्टिव हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करती हैं. मीरा अक्सर अपनी और फैमिली की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. साथ ही अपने साथ होने वाली फनी बातों को भी फैंस को बताती हैं. ऐसे में अब उन्होंने पति शाहिद की एक ऐसी हरकत का खुलासा किया है, जिससे आप रिलेट कर पाएंगे. 

Advertisement

शाहिद की हरकतों से परेशान मीरा

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में फिल्मों संग अन्य की शूटिंग बंद है. इसके चलते शाहिद कपूर घर में परिवार संग समय बिता रहे हैं. हालांकि शाहिद की हरकतों से परेशान मीरा ने एक फोटो शेयर कर फैंस से सवाल पूछा है. 

मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक जोड़ी जूते और मोजे बेतरतीब इधर-उधर बिखरे दिख रहे हैं. फोटो से जाहिर है कि जूते शाहिद के ही हैं. ऐसे में मीरा ने जो सवाल पूछा है उससे साफ हो गया है कि शाहिद भी बाकी लोगों की तरह ही हैं. मीरा ने कैप्शन में सवाल किया, ‘क्या सभी मर्द ऐसे ही होते हैं.'

बच्चों की किताब में सुशांत सिंह राजपूत की फोटो, सिखाई जा रही फैमिली वैल्यू

Advertisement

ईशान ने बताए थे घर के नियम

कुछ समय पहले ईशान खट्टर ने भाभी मीरा के घर के नियमों के बारे में बताया था, जिसमें जूते भी शामिल थे. नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो नो फिल्टर नेहा में ईशान ने कहा था, ''उनकी जूतों के साथ नहीं बनती है. आप अपने जूते कमरे के बीच में नहीं उतार सकते, बल्कि उन्हें कोने में उतारेंगे. लेकिन वो भी उस कोने में जिसमें वो चाहती हैं. मैंने अपने भतीजे-भतीजी के साथ खेलने के लिए उनके घर का नियम समझ लिया है. पहले आप अपने जूते घर के बाहर उतारेंगे फिर चुपचाप घर में जाएंगे. उस घर में ऐसे ही चलता है.''

 

Advertisement
Advertisement