एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) उन खास हस्तियों में से एक हैं, जो बॉलीवुड का हिस्सा ना होकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मीरा राजपूत की फिटनेस और उनके स्टाइल स्टेटमेंट के फैंस दीवाने हैं. मीरा का हर अंदाज फैंस के दिलों को जीत लेता है. अब मीरा राजपूत की नई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
तस्वीरों में छाया मीरा का लुक
मीरा राजपूत यूं तो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. अब मीरा की नई सनकिस्ड फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. तस्वीरों में मीरा डार्क कलर के प्रिंटेंड आउटफिट में देखी जा सकती हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है. न्यूड आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक लगाकर मीरा ने अपने लुक को खास बनाया है.
फैशन डीवा मीरा ने गोल्ड हूप्स ईयररिंग्स कैरी करके अपने लुक को ग्लैम टच दिया है. स्ट्रेट ओपन हेयर में मीरा की खूबसूरती और अंदाज का जवाब ही नहीं है. फैंस को मीरा का ये लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.
3 लाख के Gucci सूट के साथ Bella Thorne ने पहनी ब्लैक रिवीलिंग ब्रा, छाया बोल्ड लुक
Malaika Arora Accident: मलाइका अरोड़ा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस
सनकिस्ड फोटो में मीरा गजब का पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में मीरा का स्टाइल, उनका लुक और पोज हर चीज देखने लायक है. मीरा के लुक वाकई में फैंस को क्रेजी कर रहा है.
फैंस हुए मीरा के लुक पर फिदा
मीरा राजपूत की इन सनकिस्ड फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- So gorgeous 😍💮💮,एक और यूजर ने लिखा-Beautiful❤️. मीरा की इन तस्वीरों को देखकर हम तो बस यही कहेंगे की मीरा इस लुक में किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं.