scorecardresearch
 

35 सालों से इंडस्ट्री में कायम मिर्जापुर 2 के दबंग 'दद्दा त्यागी' का दबदबा

मिर्जापुर 2 में दद्दा त्यागी के रोल में एक्टर लिलिपुट नजर आए और अपने सधे अभिनय से कैरेक्टर में जान फूंक दी. आइए जानते हैं दद्दा का रोल प्ले करने वाले लिलिपुट के करियर के बारे में कुछ बातें. 

Advertisement
X
दद्दा त्यागी
दद्दा त्यागी

सीरीज में दद्दा त्यागी का रोल प्ले किया है बिहार के गया में जन्मे एम एम फारुकी ने. फारुकी को इंडस्ट्री में लिलिपुट नाम से जाना जाता है. अपना नाम लिलिपुट फारुकी ने खुद रखा है. दरअसल वे बौने हैं और उन्होंने अपना ये निक नेम जोनाथन स्विफ्ट की नावेल गोलिवर्स ट्रेवेल से लिया है. लिलिपुट पिछले 35 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल विक्रम और बेताल में कई सारे रोल्स प्ले किए थे. इसके अलावा वे इस सीरियल के राइटर भी थे. वे दूरदर्शन के ही एक और पॉपुलर सीरियल इंद्रधनुष के भी राइटर रहे हैं. वे देख भाई देख, मिस्टर फनटूस, और नटखट सीरियल में भी काम करते नजर आए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शाहरुख की इस फिल्म से थे नाखुश

फिल्मों की बात करें तो लिलिपुट कुछ ही फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. जिसमें कमल हासन की फिल्म सागर और अभिषेक बच्चन की फिल्म बंटी और बबली शामिल है. लिलिपुट का कद इंडस्ट्री में हमेशा बड़ा रहा है और उन्हें अपने करियर के दौरान काफी सम्मान मिला है. एक्टर यूं तो कभी किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं रहते हैं मगर जीरो फिल्म की रिलीज के दौरान उन्होंने नाखुशी जताई थी. उनकी नाखुशी इस बात को लेकर थी कि बौने शख्स के रोल के लिए शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार को क्यों चुना गया. उन्होंने शाहरुख खान की योग्यता तक पर सवाल उठा दिए थे. उनका ऐसा मानना था कि शाहरुख या नसीरुद्दीन शाह जैसे महान एक्टर भी इस रोल के लिए फिट नहीं है. क्योंकि उनकी छवि वैसी नहीं है और दर्शकों के लिए उनसे रिलेट कर पाना मुश्किल होगा. वे चाहते थे किसी बौने एक्टर से ही उस रोल को करवाना चाहिए था जिससे किरदार में जान आ सके. 

Advertisement

मिर्जापुर 3 में नजर आ सकता है डबल भौकाल

मिर्जापुर 2 में दद्दा त्यागी के रोल में लिलिपुट ने सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने दिखा दिया है कि एक्टिंग के मामले में उनका कद कितना ऊंचा है. सीजन 3 में इस बात की भी पूरी संभावना नजर आ रही है कि दद्दा त्यागी के किरदार की लेंथ में बढ़ोतरी देखने को मिले. एक तरह से दद्दा त्यागी का कंट्रोल पूरे बिहार में है और बड़े पैमाने पर एल्कोहल और कट्टों का अवैध व्यापार वे चलाते हैं. उनकी सूझबूझ और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर का पूरे बिहार में रुतबा है. इधर मिर्जापुर की गद्दी पर अगर दद्दा त्यागी का इंटरेस्ट बढ़ता है तो एक और बड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है.

और पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement