scorecardresearch
 

मिर्जापुर 2: भौकाल दिखाने तय वक्त से 1 दिन पहले आए कालीन भैया, जानें कहां देखें

मिर्जापुर 2 रिलीज से तीन घंटे पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस सीरीज को देख सकते हैं. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल अपने किरदार को दोबारा निभाते नजर आएंगे. इनके अलावा और भी कई नए किरदार सामने आने वाले हैं.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी

मिर्जापुर 2 रिलीज से एक दिन पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस सीरीज को देख सकते हैं. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल अपने किरदार को दोबारा निभाते नजर आएंगे. इनके अलावा और भी कई नए किरदार सामने आने वाले हैं.

Advertisement

फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और ऑडियन्स को हैरान करते हुए ये लोकप्रिय वेबसीरीज अपने तय समय से एक दिन पहले ही रिलीज हो चुकी है जिसके चलते फैंस को शानदार सरप्राइज मिला है और कई फैंस ट्वीट्स के सहारे अमेजन प्राइम वीडियो और शो के मेकर्स को शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

 

क्या हुआ था मिर्जापुर के पहले सीजन में 

मिर्जापुर सीजन में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया के किरदार में दिखे थे जो एक बाहुबली हैं और मिर्जापुर में उनके नाम की तूती बोलती है. वे अपना ड्रग्स और गन्स का कारोबार फैलाने के लिए गुड्डू और बबलू को अपने गैंग में शामिल कर लेते हैं लेकिन कालीन भैया का बेटा मुन्ना इस फैसले से खुश नहीं है. इसके अलावा गुड्डू एक ऐसी लड़की से शादी कर लेता है जिसे मुन्ना कॉलेज में पसंद करते हैं.

Advertisement

मुन्ना इसके बाद अपने पिता का मर्डर प्लान कराता है लेकिन कालीन भैया बच जाते हैं और मुन्ना इसका इल्जाम गुड्डू और बबलू पर लगा देते हैं. कालीन भी मुन्ना को गुड्डू और बबलू को खत्म करने की इजाजत देते हैं. इसके बाद मुन्ना, बबलू और गुड्डू की पत्नी को मार देते हैं. मिर्जापुर 2 में गुड्डू अपने भाई और अपनी पत्नी का बदला लेंगे साथ ही अब गुड्डू मिर्जापुर पर राज करना भी चाहता है.

 

Advertisement
Advertisement