scorecardresearch
 

कहां से आया मिर्जापुर के रॉबिन का 'ये भी ठीक है' तकिया कलाम, आज है सभी की जुबां पर

रॉबिन का कैरेक्टर मिर्जापुर 2 के बाकी सभी कैरेक्टर्स से बिल्कुल अलग रहा. जितना रंगीन उतना ही रहस्यमई भी. रॉबिन के कैरेक्टर से ज्यादा पॉपुलर हुआ उनका तकिया कलाम ये भी ठीक है. हाल ही में इस तकिया कलाम के शामिल करने के पीछे की वजह भी सामने आई.

Advertisement
X
एक्टर प्रियांशु पैनयुलि
एक्टर प्रियांशु पैनयुलि

कुछ समय पहले ही मिर्जापुर सीजन 2 वेब सीरीज रिलीज हुई. दर्शकों ने पहले सीजन की तरह ही दूसरे सीजन को भी बेशुमार प्यार दिया. इस सीजन में बहुत कुछ ऐसा था जो नया था. नए किरदार आए और उनके प्रति भी दर्शकों की रोचकता वैसी ही देखने को मिली जैसी सीजन 1 में थी. इसमें से एक किरदार लोगों की नजर में सबसे ज्यादा आया. वो था रॉबिन का किरदार. ये कैरेक्टर मिर्जापुर 2 के बाकी सभी कैरेक्टर्स से बिल्कुल अलग रहा. जितना रंगीन उतना ही रहस्यमई भी. रॉबिन के कैरेक्टर से ज्यादा पॉपुलर हुआ उनका तकिया कलाम ये भी ठीक है. हाल ही में इस तकिया कलाम के शामिल करने के पीछे की वजह भी सामने आई. 

Advertisement

रॉबिन का रोल प्ले करने वाले एक्टर प्रियांशु पैनयुलि ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया- जब उन्हें ये किरदार सुनाया गया तो वे बड़े चकित रह गए. सीरीज में अधिकतर किरदार तो दबंग ही थे मगर रॉबिन का किरदार कुछ अलग शेड्स लिए हुए नजर आया. प्रियांशु को ये किरदार काफी पसंद भी आया. उन्होंने इसे प्ले करने के लिए हामी भर दी. प्रियांशु को पहले लगा था कि उन्हें भी कट्टा चलाने को मिलेगा मगर उनका रोल काफी यूनिक निकला.

 

देखें: आजतक LIVE TV 

ऐसे शामिल हुआ रॉबिन का पॉपुलर तकिया कलाम

रॉबिन के तकिया कलाम ये भी ठीक है के बारे में बात करते हुए प्रियांशु ने कहा कि ये डायलॉग उन्होंने अपनी तरफ से ही इम्प्रोवाइजेशन के दौरान डाला. इसके पीछे की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा- वे ट्रिप पर किसी पहाड़ी इलाके में गए थे. वहां पर एक काका का ये तकिया कलाम था. वे हर एक चीज पर यही कहते थे कि ''ये भी ठीक है.'' उनको ऐसा कहते देख बड़ा अच्छा लगता था. पॉजिटिव फीलिंग आती थी. इसलिए उन्होंने इसे रॉबिन का तकिया कलाम बना दिया जो आज सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. प्रियांशु भी इस बात से काफी खुश हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement