scorecardresearch
 

'मिर्जापुर 3' में कैसा होगा पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया का रोल? गुड्डू पंडित से होगा युद्ध

शो का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इस ट्रेलर के अंत में कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी की एक झलक देखने को मिली थी. अब नई जानकारी से पता चला है कि 'मिर्जापुर 3' में कालीन भैया का रोल आखिर कैसा होगा.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर 'मिर्जापुर' का सीजन 3 कुछ ही दिन में अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाला है. राजनीति और खून-खराबे से भरा ये शो एक बार फिर दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करने वाला है. शो में पंकज और अली के अलावा रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और अंजुम शर्मा जैसे सितारों संग अन्य नजर आने वाले हैं.

Advertisement

शो का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इसमें 'मिर्जापुर' के किरदारों को पूर्वांचल के बारे में बात करते हुए देखा गया. अली फजल के किरदार गुड्डू भैया अपना दबदबा मिर्जापुर पर कायम कर रहे हैं. तो वहीं बीना त्रिपाठी (रसिका दुग्गल) भी अब उनकी टीम में शामिल हो गई हैं. शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) संग अन्य किरदार गुड्डू भैया के खात्मे की तैयारी कर रहे हैं. इस ट्रेलर के अंत में कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी की एक झलक देखने को मिली थी. अब नई जानकारी से पता चला है कि 'मिर्जापुर 3' में कालीन भैया का रोल आखिर कैसा होगा.

कैसा होगा पंकज त्रिपाठी का रोल?

'मिर्जापुर 3' का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने से पहले इसके अपकमिंग सीजन से जुड़ी अपडेट आई है. इसमें बताया गया है कि शो में कालीन भैया का रोल शुरुआत के एपिसोड में कम देखने को मिलेगा. असल में 'मिर्जापुर 3' के आखिरी कुछ एपिसोड्स में कहानी सिर्फ कालीन भैया पर ही होने वाली है. पूर्वांचल की लड़ाई में कालीन भैया का संघर्ष खूनी संघर्ष में तब्दील होने वाला है. ऐसे में शो के शुरुआती एपिसोड्स में गुड्डू पंडित पूर्वांचल पर कब्जा जमाते दिखेंगे. सीजन 3 के बीच में गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच युद्ध होगा. इसके बाद कालीन भैया पूर्वांचल पर जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं, ये बात शो में ही पता चलेगी.

Advertisement

इस जानकारी से साफ है कि 'मिर्जापुर 3' में जमकर दंगल होने वाला है. शो के शुरुआती पलों को गुड्डू पंडित उर्फ गुड्डू भैया संभालेंगे तो वहीं उनका कालीन भैया से युद्ध होना निश्चित है. कालीन भैया भले ही घायल शेर हैं, लेकिन ये बात तो पक्की है कि उनकी वापसी मिर्जापुर में होगी. वो दोबारा अपना दबदबा वहां कायम कर पाएंगे या नहीं, ये देखने वाली बात है. 'मिर्जापुर 3', प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई से स्ट्रीम होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement