वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' में ललित का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा नहीं रहे. 36 की उम्र में ब्रह्मा मिश्रा का यूं अचानक चले जाना हर किसी को खल रहा है. उनके सबसे करीबी दिव्येंदु शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ललित की तस्वीर के साथ ये दुखद खबर सबके साथ शेयर की है. ब्रह्मा मिश्रा की मौत की खबर ने उनके फैंस से लेकर दोस्तों तक को स्तब्ध कर दिया है.
मौत से सदमे में हैं दोस्त
ब्रह्मा मिश्रा के करीबी दोस्त उनकी मौत से सदमे में हैं. दिव्येंदु शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ब्रह्मा मिश्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि RIP ब्रह्मा मिश्रा. हमारा ललित नहीं रहा. सब उनके लिये प्रर्थना करिये. दिव्येंदु शर्मा के साथ श्वेता त्रिपाठी शर्मा और श्रिया पिलगांवकर ने भी ब्रह्मा मिश्रा की मौत पर दुख जताया है. श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रह्मा मिश्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि बहुत भाग्यशाली हूं कि आपको जान पाई और आपके साथ काम किया.
'Mohanlal's Marakkar' सलमान-अक्षय कुमार को दी मात, रिलीज से पहले इस फिल्म ने कमाए 100 करोड़
वहीं सीरीज के प्रोड्यूसर गुरमीत सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि वो लाखों चेहरों पर मुस्कान लाये. उनकी कमी हमेशा खलेगी. आरआईपी ब्रह्मा मिश्रा. ब्रह्मा मिश्रा अभी 36 साल के थे और उनकी मौत की खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है.
सीने में था दर्द
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 नवबंर को ब्रह्मा को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. डॉक्टर के पास चेकअप कराने पर उन्हें गैस की दवा देकर घर पर रेस्ट करने की सलाह दी गई थी. इसके बाद ब्रह्मा मिश्रा घर पर मृत पाए गए. 2 दिसबंर को पुलिस को ब्रह्मा मिश्रा की सेमी डिकम्पोजड बॉडी उनके मुंबई के वर्सोवा स्थित फ्लैट में मिली. ब्रह्मा के शव का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में चल रहा है.
शेफ बने Karan Johar के नन्हे बेटे Yash, बनाया सैंडविच, Katrina Kaif ने किया रिएक्ट
ब्रह्मा मिश्रा ने 2013 में 'चोर चोर सुपर चोर' मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' में खुदादद खान का रोल भी निभाया. अपने करियर में उन्होंने कई छोटे-बड़े रोल किये. पर उन्हें असली पहचान मिर्जापुर 2 में ललित के रोल से मिली.