scorecardresearch
 

घुटने की चोट, डायरिया से लड़कर 'मिर्जापुर' में किया एक्शन, एक्ट्रेस हर्षिता ने बताया कैसे हुआ शूट

हर्षिता ने बताया कि सेकंड सीजन में उन्हें एक एक्शन सीन करने का मौका मिला था. वो इस सीन के लिए खुश तो बहुत थीं लेकिन उन्हें ऐसी चोट लगी कि तीन महीने बेड रेस्ट करना पड़ा. जब वो एक्शन सीन शूट करने गईं तो एक और बड़ी दिक्कत ने उन्हें परेशान किया.

Advertisement
X
'मिर्जापुर' में हर्षिता गौर
'मिर्जापुर' में हर्षिता गौर

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' एक कल्ट बन चुकी है. अली फजल स्टारर इस शो का एक-एक किरदार और एक-एक ट्विस्ट जनता को याद हो चुका है. पहले दो सीजन में 'मिर्जापुर' की कहानी में काफी ड्रामेटिक ट्विस्ट आ चुके हैं और अब तीसरा सीजन कुछ ही दिन में रिलीज होने जा रहा है. 

Advertisement

अली फजल के लीड किरदार, गुड्डू पंडित की बहन, डिम्पी का रोल करने वाली हर्षिता गौर भी 'मिर्जापुर 3' के लिए काफी एक्साइटेड हैं. नया सीजन रिलीज होने से पहले हर्षिता ने बताया है कि कैसे सीजन 2 में उन्होंने घुटने की चोट और डायरिया से स्ट्रगल करते हुए एक सीक्वेंस शूट किया था. 

एक्शन करते हुए हर्षिता के घुटने में लगी चोट 
इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत में हर्षिता ने बताया कि सेकंड सीजन में उन्हें एक एक्शन सीन करने का मौका मिला था. वो इस सीन के लिए खुश तो बहुत थीं लेकिन उन्हें ऐसी चोट लगी कि तीन महीने बेड रेस्ट करना पड़ा.

हर्षिता ने बताया, 'मुझे 3 महीने बेड रेस्ट करना था लेकिन इसी बीच सेकंड सीजन के उस सीक्वेंस के लिए शूट करना था. पहले तो मैं खुद से कहती रही कि 'कुछ नहीं हुआ है'. लेकिन मुझे पता था कि मुझे लग रहा था कि मुझसे ये मौका छिन न जाए, क्योंकि मेरी चोट देखने के बाद वो शायद मेरा सीन ही काट दें और मुझे एक्शन करना था.' 

Advertisement

चोट से उठीं तो हो गया डायरिया
लेकिन इतनी हिम्मत दिखाने के बाद भी हर्षिता के लिए ये शूट आसान नहीं साबित हुआ. उन्होंने आगे बताया, 'आपको यकीन नहीं होगा कि जिस दिन मुझे शूट करना था, मुझे 6 बजे सेट पर पहुंचना था. लेकिन मैं 11 बजे पहुंची क्योंकि मुझे बहुत बुरा डायरिया हो गया. और मेरे शरीर में कुछ भी नहीं था, ये हाल था कि मैं खड़ी नहीं हो पा रही थी. मैं अपने कमरे में थी और सब मेरा ध्यान रख रहे थे. फिर मैंने 11:30 के करीब एक कोशिश करने का फैसला किया. मेरे शरीर में सिर्फ इलेक्ट्रॉल था और मैं धूप में निकल पड़ी. मैं डीहाइड्रेट हो चुकी थी और मुझे एक्शन करना था. एक्शन सीक्वेंस करते हुए भी मुझे चोट लगी क्योंकि एक आदमी को मेरा सिर पैडिंग में मारना था, लेकिन बदकिस्मती से मेरा सिर पेड़ में जा लगा.'

हर्षिता 'मिर्जापुर 3' में एक बार फिर से डिम्पी का किरदार निभाती दिखेंगी. अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, प्रियांशु पैन्युली और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'मिर्जापुर 3' 5 जुलाई को अमेजन प्राइम पर आ रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement