मिर्जापुर सीजन 2 का फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. 23 अक्तूबर को एमेजॉन प्राइम पर ये शो रिलीज होने जा रहा है. इस शो में दिव्येंदु शर्मा ने बाहुबली पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के बेटे मुन्ना त्रिपाठी का रोल निभाया है और एक शादी में मुन्ना द्वारा दूल्हे की हत्या करने के बाद मिर्जापुर में चीजें काफी तेजी से बदलती हैं. मुन्ना त्रिपाठी के रोल से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने हाल ही में अपना वर्क मंत्रा फैंस के साथ शेयर किया है.
दिव्येंदु ने अपना वर्क मंत्रा शेयर किया और बताया कि कैसे उन्होंने इमोशनल और हिंसक मुन्ना त्रिपाठी का रोल निभाया. दिव्येंदु ने कहा- मैं कुछ सिंपल नियम फॉलो करता हूं. सबसे पहला तो यही है कि कड़ी मेहनत करो. दूसरा ये जरूरी है कि आप जो भी काम कर रहे हैं, उसमें आपको पूरा विश्वास होना चाहिए. हर शख्स को अपना प्लान पता होना चाहिए और शॉर्टकट से दूरी बनानी चाहिए. मेरे लिए दर्द कुछ क्षणों के लिए है लेकिन फिल्में हमेशा के लिए हैं. मैं अपना बेस्ट देने में यकीन रखता हूं और मैंने मुन्ना त्रिपाठी के साथ भी ऐसा ही किया है. ये मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा है.
विजय वर्मा की हो रही मिर्जापुर 2 में एंट्री
दिव्येंदु ने ये भी कहा कि उनके किरदार को पहले सीजन में बहुत प्यार मिला है और फैंस की उम्मीदें उनसे काफी बढ़ी हुई हैं, ऐसे में सीजन 2 में एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. बता दें कि मिर्जापुर सीजन 1 में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी के अलावा विक्रांत मैसी भी नजर आए थे. हालांकि सीजन 1 में विक्रांत की मौत हो जाती है और सीजन 2 में वे नहीं दिखाई देंगे. हालांकि इस बार फैंस को विजय वर्मा शो में नजर आएंगे.