scorecardresearch
 

इस सीरियल में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, पास्ता बनाने की बताई रेसिपी

यह वीड‍ियो कलर्स चैनल के सीर‍ियल 'उडार‍ियां' का है जिसमें हरनाज संधू का कैमियो अपीयरेंस था. सीर‍ियल के एक एप‍िसोड में हरनाज एक ब्यूटी शो की कंटेस्टेंट के रूप में नजर आती हैं. वे शो में लोगों को पास्ता की रेस‍िपी बताती नजर आईं.

Advertisement
X
हरनाज संधू
हरनाज संधू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीर‍ियल में नजर आ चुकी ळैं हरनाज संधू
  • कैमियो अपीयरेंस में छोड़ी गहरी छाप

मिस यून‍िवर्स 2021 हरनाज संधू इस वक्त सोशल मीड‍िया पर सबसे चर्च‍ित चेहरा बनी हुई हैं. 21 साल बाद भारत को मिस यून‍िवर्स का ताज दिलाने के बाद हरनाज की तस्वीरें और वीड‍ियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन्हीं वायरल वीड‍ियोज में हरनाज का एक पुराना वीड‍ियो भी है जिसमें वे हिंदी सीर‍ियल में नजर आ रही हैं.

Advertisement

यह वीड‍ियो कलर्स चैनल के सीर‍ियल 'उडार‍ियां' का है जिसमें हरनाज संधू का कैमियो अपीयरेंस था. सीर‍ियल के एक एप‍िसोड में हरनाज एक ब्यूटी शो की कंटेस्टेंट के रूप में नजर आती हैं. वे शो में लोगों को पास्ता की रेस‍िपी बताती नजर आईं. कानों में झुमके, हाथों में चूड़‍िया डाले पिंक एंड व्हाइट लहंगे में हरनाज वाकई ब्यूटी क्वीन लग रही हैं. हरनाज का यह कैमियो अपीयरेंस भले ही लोगों ने उस वक्त नोट‍िस नहीं किया, पर आज यह करोड़ों लोगों के मोबाइल स्क्रीन्स पर देखा जा रहा है. 

जब Lara Dutta ने पहना मिस यूनिवर्स का ताज, उसी साल जन्मी थीं Harnaaz Sandhu

ये है हरनाज की आने वाली फिल्में 

यह वीड‍ियो सबूत है कि बड़े पर्दे पर भले ही हरनाज के आने में थोड़ा समय बाकी है, पर छोटे पर्दे पर वे काफी पहले ही नजर आ चुकी हैं. हरनाज दो पंजाबी फ‍िल्मों 'Bai Ji Kuttange' और 'Yaara Diyan Poo Baran' में नजर आने वाली हैं. उनकी ये दोनों फिल्में अगले साल रिलीज होंगी. 

Advertisement

अमेरिका ने 8 बार जीता है Miss Universe खिताब, जानें कितनी बार भारत ने जीता?

मिस चंडीगढ़ का जीत चुकी हैं ख‍िताब 

हरनाज संधू को काफी कम उम्र से शोब‍िज की चकाचौंध से लगाव रहा है. उन्होंने 2017 में मिस चंडीगढ़ का ख‍िताब जीता था. इसके एक साल बाद 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्ज‍िंग स्टार इंड‍िया 2018 के ताज से नवाजा गया था. दो प्रतिष्ठ‍ित ख‍िताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंड‍िया 2019 में हिस्सा लिया, जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं. हरनाज मिस यून‍िवर्स का ताज पहनने वाली तीसरी भारतीय हैं. 

 

Advertisement
Advertisement