scorecardresearch
 

ऐश्वर्या-सुष्मिता को नहीं इस मिस वर्ल्ड को अपना आइडल मानती हैं Miss Universe 2021 हरनाज

हर कोई अब हरनाज के बारे में ही जानना चाह रहा है. मगर हरनाज के जीवन की उनके इस मुकाम तक पहुंचने की इंस्पिरेशन कौन रही हैं ये खुद हरनाज संधु ने बता दिया है. उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद है.

Advertisement
X
हरनाज संधु, प्रियंका चोपड़ा
हरनाज संधु, प्रियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरनाज संधु बनीं मिस युनिवर्स
  • प्रियंका चोपड़ा हैं हरनाज की फेवरेट

भारत का सर दुनियाभर में एक बार फिर से ऊंचा हुआ है. साल 2021 मिस युनिवर्स की खिताब भारतीय मूल की निवासी हरनाज कौर संधु ने जीता है. वे मिस युनिवर्स 2021 की विजेता रही हैं. हर तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. हर कोई अब हरनाज के बारे में ही जानना चाह रहा है. मगर हरनाज के जीवन की उनके इस मुकाम तक पहुंचने की इंस्पिरेशन कौन रही हैं ये खुद हरनाज संधु ने बता दिया है. उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद है.

Advertisement

प्रियंका हैं फेवरेट 

जब साल 2021 में ही उन्होंने मिस दिवा 2021 का खिताब जीता था उस दौरान दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि- मुझे प्रियंका चोपड़ा से प्यार है. जो भी सीख मैंने उनसे ली है मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकती. मेरे लिए तो सबसे पसंदीदा प्रियंका चोपड़ा ही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. बाद में उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला ले लिया. 

 

प्रियंका ने भी इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद प्रियंका ने बॉलीवुड-हॉलीवुड तक का सफर तय किया और इंटरनेशनल आइकन बन गईं. वे लाखों लड़कियों की इंस्पिरेशन हैं. फैंस भी हरनाज की तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- स्मार्ट गर्ल. मुझे खुशी हुई. एक दूसरे शख्स ने लिखा- मुझे ऐसा लग रहा था कि इसने प्रियंका से एडवाइस ली होगी. मैं सही थी. एक अन्य शख्स ने लिखा कि- ढेर सारी बधाई.

Advertisement

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज ने किसे किया वीडियो कॉल? बताया लाइफ लाइन

एक्ट्रेस ने दी बधाई

प्रियंका चोपड़ा ने भी हरनाज को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने हरनाज को इस खास मौके पर विश करते हुए कहा कि- और एक नई मिस युनिवर्स हैं मिस इंडिया. @harnaazsandhu_03 आपको ढेर सारी बधाई 21 साल बाद ये क्राउन घर वापस लाने के लिए. कई सारे सेलेब्स ने हरनाज को शुभकामनाएं दी हैं और सभी प्राउड फील कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement