बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का समय पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रहा है. उनकी फिल्में उतनी खास नहीं कर पा रहीं. टाइगर को इस समय अपनी एक सोलो हिट का बेसब्री से इंतजार है. और इसके लिए वो अपनी हिट फिल्म फ्रैंचाइज 'बागी 4' की तैयारी में जुट गए हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फिल्म से एक धमाकेदार लुक पोस्टर भी रिलीज किया था. फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त और सोनम बाजवा कास्ट कर लिए गए हैं. अब, फिल्म में एक और हिरोइन की एंट्री होने जा रही है.
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का एक्टिंग डेब्यू
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. फोटो में हरनाज के हाथों में फिल्म बागी 4 की स्क्रिप्ट मौजूद है जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है. अपने पोस्ट के कैप्शन में हरनाज ने लिखा, '12 दिसंबर की तारीख मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह बनाकर रहेगी. आज मैं अपने जीवन के एक नए चैप्टर बागी 4 में कदम रख रही हूं. आज से ठीक तीन साल पहले मुझे मिस यूनिवर्स का ताज भी पहनाया गया था और अब इस खास दिन पर मैं अपनी एक नई शुरुआत करने जा रही हूं.'
हरनाज ने आगे लिखा, 'मैं मेरे मेंटर साजिद सर का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे ये बेहतरीन मौका दिया. नाडियाडवाला फैमिली को जॉइन करना मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है और मैं दिल से नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शन का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझमें भरोसा दिखाया और मेरे बॉलीवुड में आने के सपने को हकीकत में बदल दिया. ये मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि मैं इस जर्नी का हिस्सा बन पाई और उन लोगों के साथ रहने का मौका मिला जो बहुत प्रेरणा दाई हैं. ये उस नई शुरुआत के लिए और अपने सपनों की तरफ कदम बढ़ाने के लिए.'
हरनाज का फिल्म में क्या रोल होने वाला है, इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उनका अब इस फिल्म में जुड़ना, फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा रहा है. अब देखना ये होगा कि कैसे हरनाज अपनी खूबसूरती का जलवा फिल्म में बिखेरती हैं और क्या वो लोगों को अपने काम से खुश कर पाएंगी.
पंजाबी हार्टथ्रोब सोनम बाजवा भी होंगी फिल्म का हिस्सा
हाल ही में साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी 'नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन' ने फिल्म से एक और अपडेट शेयर किया था. उन्होंने पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को 'बागी 4' का हिस्सा बनाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये बात अनाउंस की थी. फिल्म में मेन विलन के तौर पर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त को कास्ट किया है.
उन्होंने फिल्म से उनका लुक भी शेयर किया था जिसमें उन्हें 'आशिक' बताया जा रहा था जिसके कारण वो विलन बने. अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म अपनी पिछली तीनों फिल्मों की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर पाएगी या फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. इस फिल्म को कन्नड़ के फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर ए. हर्ष डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.