scorecardresearch
 

जब इरफान से मिलने कब्रि‍स्तान गईं एक्ट्रेस मीता, ताबूत को देखकर कहा- 'चलो बाय'

एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने बताया कि लेजेंडरी एक्टर इरफान के निधन से कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें इस बात का अंदेशा हो गया था कि एक्टर दुनिया छोड़ने वाले हैं. अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है. साथ ही इरफान के अंतिम संस्कार में शामिल होने का वाकया भी मीता ने बताया.

Advertisement
X
इरफान, मीता वशिष्ठ
इरफान, मीता वशिष्ठ

टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में काम कर चुकी एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने नए इंटरव्यू में लेजेंडरी एक्टर रहे इरफान के निधन को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदेशा पहले ही हो गया था कि इरफान दुनिया से जाने वाले हैं. मीता और इरफान, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बैचमेट हैं. दोनों की दोस्ती बहुत गहरी थी. इरफान की पत्नी सुतपा भी मीता वशिष्ठ की NSD में रूममेट रही हैं.

Advertisement

इरफान के अंतिम संस्कार में कैसे पहुंचीं मीता?

लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में मीता वशिष्ठ ने इरफान के अंतिम संस्कार में शामिल होने का वाकया बताया. उन्होंने कहा, 'उस समय लॉकडाउन हुआ ही था. लोग बहुत घबराए हुए थे. अशोक (मीता और इरफान के दोस्त) गोरेगांव से आया. मुझसे बोला, 'इरफान के फ्यूनरल में जाना है न?' मैंने कहा, 'बिल्कुल जाना है, कैसे भी'. हम लोग पूरा चेहरा ढंक कर गए, क्योंकि वो लॉकडाउन का पहला फेज था. मीडिया वहां पर खड़ी हुई थी. हमने शक्ल भी नहीं दिखाई. कब्रिस्तान वाले से बोलते रहे कि हमको जाने दो. वो हमारा बैचमेट है. उस वक्त इरफान बड़े स्टार थे. कुछ ऐसे भी लोग आ रहे थे, जिनका इरफान से कोई लेना-देना नहीं था. वो अपनी शक्ल मीडिया को दिखाते. जिससे मीडिया क्रेजी हो जाती. हम लोगों ने अपनी शक्ल दिखाई भी नहीं. कौन हैं हम लोग.'

Advertisement

बातचीत में मीता ने आगे बताया कि वो लोग कब्रिस्तान में कैसे घुसे. उन्होंने कहा, 'फाइनली, अशोक जा पाया. हम दो घंटे से खड़े हुए थे. धूप बहुत थी. हम लोग अपना मुंह भी खोल नहीं रहे थे. अंदर मौजूद लोगों को हम फोन कर रहे हैं कि हमको अंदर लो. जब फाइनली बैरिकेड हटा, उन्होंने कहा आप जाइए. एक्चुअली कब्रिस्तान में महिलाएं नहीं जा सकती हैं. वहां पर एक ग्रिल थी मुझे दिखा इरफान का ताबूत. वो जा रहा था. मैंने कहा, 'चलो बाय!' फिर अचानक पता नहीं कुछ हुआ और सब मुड़ गए. ताबूत मेरे पास से गुजरता हुआ गया. कुछ प्रॉबलम थी. मैं बहुत हंसी...मैने कहा, 'देख आ गया बाय बोलने'.'

एक्टर की मौत से पहले ही हो गया था अंदेशा

मीता ने बताया कि इरफान की मौत का अंदेशा उन्हें एक्टर के गुजरने से कुछ हफ्तों पहले ही हो गया था. उन्होंने कहा, 'इरफान के निधन के हफ्ते-दस दिन पहले सपने में हमारी बहुत लंबी बात हुई थी. ऐसे आया और बोला बहुत दिन हो गए यार. हम मिले नहीं. मुझे याद है कि हमने ड्रीम टाइम में 45 मिनट बात की. बहुत हंस रहे थे. और जब मेरी आंख खुली, तो मैं बहुत शांत महसूस कर रही थी. बहुत खुश. मैंने कहा ये तो जाने वाला है. ये नहीं रहने वाला. शायद 1-2 दिन में इरफान जाएगा. मैंने हमारे एक दोस्त को फोन किया. जो उनका नजदीकी है. न्यूमरोलॉजिस्ट, जिससे वो कंसल्ट करते थे कई साल से. मैंने उनको कॉल किया, 'किधर है इरफान?' तो उसने कहा इगतपुरी में अपने फार्म हाउस पर है. मैंने पूछा, 'कैसा है इरफान?' उसने कहा ठीक है. क्योंकि वो लंदन में भी थे ट्रीटमेंट के लिए.' 

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'अनूप से ही पता चलता रहता था, कि वो कहां हैं. तब वो बहुत ज्यादा बात नहीं करते थे. मैंने पूछा, 'कैसे हैं इरफान?' उसने कहा ठीक हैं. मैंने कहा, 'नहीं वो बहुत ज्यादा रहने वाला नहीं है. वो निकल जाएगा. शायद इस वीकेंड'. मैंने कहा, 'मैं उससे मिलना चाहती हूं'. तब उसने कहा कि वो किसी से मिल नहीं रहा है. सिर्फ सुतपा और दोनों बच्चे हैं. आइसोलेट कर लिया है उसने अपने आपको. वो वीकेंड था. लेकिन अगले वीकेंड तक वो चले गए. ऐसे कनेक्शन कितने अजीब होते हैं.' 

इरफान खान लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. 28 अप्रैल 2020 को कोलोन इन्फेक्शन के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 29 अप्रैल को उसी अस्पताल में एक्टर का निधन हो गया. इरफान 53 साल के थे. वो अपनी पत्नी सुतपा और दो बच्चों बाबिल और अयान के साथ रहते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement