1982 की सुपरहिट फिल्म डिस्को डांसर की कामयाबी में जितना योगदान फिल्म की कहानी और डांस का था, उतना ही योगदान फिल्म के सुपरहिट गानों का भी था. इस फिल्म के गाने दर्शकों के जहन में आज भी जिंदा हैं और उनके दिल के काफी करीब हैं. आज भी शादियों और पार्टियों में इस फिल्म के कई गानों को बजाया जाता है और उनपर जमकर डांस होता है. इनमें सबके खास है जिमी -जिमी गाना, जो रूस और चीन जैसे देशों में इतना पसंद किया गया कि भारत की पहचान बन गया . ये फिल्म अब मुगल ए आजम और उमराव जान के बाद एक म्यूजिकल प्ले के रूप में जल्द ही दिखाई देगी.
मशहूर संगीतकार सलीम सुलेमान और गीतकार इरफान सिद्दीकी ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं. इरफान ने आजतक तो बताया कि ''2015 में हमने भारत में पहला म्यूजिकल बनाया था. जो इंटरनेशनल दर्शकों के लिए था .इसके बाद हमने मुगल ए आजम और उमराव जान का म्यूजिकल बनाया, जो इंडिया के साथ पूरे विदेश में खूब पसंद किया गया . इन दोनों की कामयाबी के बाद हमने सा रे गा मा के साथ डिस्को डांसर का म्यूजिकल प्लान किया. जो इस साल 26 मार्च को मुंबई में एक लाइव शो के रूप में स्टेज पर आना था. ''
''लेकिन लॉकडाउन और फिर महामारी के बढ़ने से सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी . इस क्लासिक फिल्म के ओरिजिनल गाने हमने तैयार किए हैं जिसका म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया हैं और मैंने गाने लिखे हैं. डिस्को डांसर रशिया के अलावा पूरे विश्व मे पसंद की गयी और खासकर जिमी जिमी गाना, तो सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है . हमें उम्मीद है इस म्यूज़िकल को भारत के अलावा पूरे वर्ल्ड में सराहा जाएगा . बस हमें इंतजार है भारत और पूरे विश्व का मौहाल कुछ ठीक हो जाए .''
37 साल पहले एक प्रैंक कॉल से शुरू हुई थी अनिल कपूर-सुनीता की लव स्टोरी
कैसे बना था सॉन्ग जिमी जिमी?
डिस्को डांसर फिल्म के जिस गाने ने इतिहास रचा और सबसे ज्यादा नाम कमाया वो था बप्पी लहिरी का बनाया हुआ जिमी-जिमी सॉन्ग और उस सॉन्ग के बारे में बात करते हुए फ़िल्म के निर्माता निर्देशक बी. सुभाष कहते हैं- जैसा कि आप जानते हैं कि इस फिल्म के क्लाइमेस सीन में 3 गाने थे और राही मासूम रज़ा इस फिल्म के राइटर थे और पार्वती खान उनकी बहू हैं तो राही साहब ने मुझे कहा कि सुभाष इन्हें इस फिल्म में कोई गाना दो और मैं राही साहब की बहुत इज्जत करता था तो उनके कहने पर मैंने पार्वती खान को ये सॉन्ग दे दिया था जैसा कि आप जानते हैं कि इस फिल्म में मिथुन का नाम जिमी होता है तो उन्ही को ध्यान में रखकर ये सॉन्ग बनाया गया था .
फिल्म के बजट के बारे में बात करते हुए सुभाष कहते हैं कि मैंने इस फिल्म को बनाने में करीब 42 लाख रुपये लगाए थे और जैसे-जैसे ये फिल्म हिट होती गई, हमारी कमाई का आंकड़ा भी बढ़ता गया, भारत और विदेशों को मिलाकर इस फिल्म ने करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हांलाकि मैं आपको सच बताऊं तो जब इस फिल्म का पहला शो मिनर्वा स्टूडियो में लगा था उस दिन मैं काफी टेंशन में था कि अगर दर्शकों को फिल्म के गाने पसंद नहीं आए तो मेरा काफी नुकसान हो जाएगा, लेकिन फिर मैंने देखा कि लोग गानों को काफी एंजॉय कर रहे हैं, तो मैं समझ गया कि फिल्म चल जाएगी और उसी रात मुझे एक दूसरी फिल्म को डायरेक्ट करने का ऑफर भी मिल गया तो मुझे लगा कि मेरी मेहनत सफल हो गई है.