भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप मैच में भारत को मिली करारी शिकस्त से इंडियन फैंस काफी दुखी नजर आए. कुछ लोगों ने जहां एक तरफ टीम इंडिया को सपोर्ट किया और आगे के मैचों के लिए टीम का हौसला बढ़ाया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने भारत की हार के बाद टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई मेंटर एम एस धोनी को ट्रोल करता नजर आया तो किसी ने विराट कोहली को ट्रोल किया. यूं तो भारत की तरफ से कोई भी खिलाड़ी विकेट निकाल पाने में असफल रहा मगर मैच के बाद ज्यादातर लोग मोहम्मद शामी को ट्रोल करते नजर आए. अब कई सारे दिग्गज शमी के सपोर्ट में आ गए हैं. एक्टर आफताब शिवदसानी ने भी शमी का सपोर्ट किया है.
खूब ट्रोल हो रहे मोहम्मद शमी
शमी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है और तरह-तरह की बातें कहीं जा रही हैं. मोहम्मद शमी तो इसपर चुप हैं मगर कई क्रिकेट प्रेमियों को ये बात चुभ रही है कि जब पूरी टीम हार की जिम्मेवार है तो फिर सिर्फ शमी को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है. टीम का कोई भी गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक सका. एक विकेट भी किसी गेंदबाज को नहीं नसीब हुआ. मगर इसके बाद भी सिर्फ शमी को निशाना बनाया जा रहा है.
I second that. Shami has always given 100% for India 🇮🇳 and dosent deserve this. #IStandWithShami
— Aftab Shivdasani 😷 (@AftabShivdasani) October 25, 2021
👏🏼🙏🏼 https://t.co/TbIhP1Ba5e
एक्टर आफताब शिवदसानी ने किया सपोर्ट
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इसपर नाराजगी जताई है और रिएक्ट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- जो लोग मोहम्मद शमी के बारे में घटिया बातें कर रहे हैं उनसे मेरी एक ही विनती है. आप क्रिकेट ना देखें. और आपकी कमी महसूस भी नहीं होगी. #Shami #355WicketsforIndia. उनकी इस बात से एक्टर आफताब शिवदसानी ने भी इत्तेफाक रखा और कहा कि- मैं आपकी बात से सहमत हूं. शमी ने हमेशा भारत के लिए 100 पर्सेंट दिया. वे ये सबकुछ नहीं डिजर्व करते हैं. #IStandWithShami
जब T20 World Cup में IND ने चटाई थी PAK को धूल, बेटे आर्यन संग शाहरुख ने लहराया था तिरंगा
सचिन-सहवाग आए सपोर्ट में
सिर्फ यही नहीं, महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान और विरेंदर सहवाग भी खुले तौर पर शमी के सपोर्ट में आए हैं. बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तानी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया और 10 विकेट से वे जीत गए. किसी भी फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत है.