मलयालम सुपरस्टार्स मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'लुसिफर 2: एम्पुरान' 27 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इसके पहले पार्ट 'लुसिफर' की सक्सेस के बाद 'एम्पुरान' का क्रेज ऑडियंस में काफी ज्यादा है. वो अपने स्टार्स मोहनलाल और पृथ्वीराज को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. अब फैंस ने 'एम्पुरान' को मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म साबित कर दी है. फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन कर डाला है.
'एम्पुरान' ने पहले ही दिन दिखाया अपना कमाल, की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
'सैकनिल्क' के अनुसार, 'एम्पुरान' ने मलयालम इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग की है. मोहनलाल और पृथ्वीराज की फिल्म ने अपने पहले दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि ये नंबर अभी फाइनल नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद पृथ्वीराज के डायरेक्शन में बनी 'एम्पुरान' ने मलयालम इंडस्ट्री के सभी ओपनिंग डे रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला है. फिल्म ने केरल में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन नॉर्थ में फिल्म ठंडी पड़ती नजर आई है. 'एम्पुरान' ने मलयालम भाषा में 19.45 करोड़ रुपये की कमाई की है जो आज से पहले किसी भी मलयालम फिल्म ने अपने पहले दिन नहीं कर पाई थी.
इससे पहले पृथ्वीराज सुकुमारन की ही फिल्म 'आदुजीविथम- द गोट लाइफ' ने अपने पहले दिन सबसे ज्यादा 7.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब एक बार फिर पृथ्वीराज की ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग की है. फिल्म का स्केल काफी ग्रैंड है और 'लुसिफर' का सीक्वल होने के कारण इसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा फीडबैक भी मिल रहा है. 'एम्पुरान' वीकडे में रिलीज हुई लेकिन उसे तब भी ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
मोहनलाल का क्रेज, पृथ्वीराज का डायरेक्शन, दिखा 'एम्पुरान' का जलवा
साल 2019 में 'लुसिफर' जब रिलीज हुई थी, तब उसने हर किसी को अपनी कहानी और प्रेजेंटेशन से चौंका दिया था. जिस तरह पृथ्वीराज सुकुमारन ने मोहनलाल के किरदार को बड़े पर्दे पर दर्शाया था, उसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी. मोहनलाल साउथ में एक बड़ा नाम हैं और इस बात का फायदा 'लुसिफर' को भी काफी ज्यादा हुआ था. अब एम्पुरान भी उसी रास्ते पर है और पूरी उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हो सकती है. हालांकि उनके इस रास्ते में सलमान खान की सिकंदर भी खड़ी रहेगी जिससे उनकी फिल्म को नॉर्थ में थोड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.