scorecardresearch
 

अगले साल रिलीज होगी 'एक विलन रिटर्न्स', आदित्य को अर्जुन ने किया रिप्लेस

निर्देशक मोहित सूरी ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज डेट कि घोषणा की. उन्होंने बताया कि एक विलेन रिटर्न्स 11 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी. फिल्म निर्माता ने लिखा, "हीरो की कहानी सब जानते हैं .. पर विलेन की?

Advertisement
X
एक विलन रिटर्न्स
एक विलन रिटर्न्स

मोहित सूरी की 2014 में आई फिल्म एक विलेन का सीक्वल 11 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. जहां फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म कि खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी, वहीं एकता ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर के साथ फिल्म का अपडेट शेयर किया. इस फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार और एकता कपूर कर रहे हैं. खबरें कुछ ऐसी थीं कि फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर स्क्रीन शेयर करेंगे, लेकिन अब यह घोषणा की गई है कि अर्जुन कपूर ने आदित्य रॉय कपूर की जगह ले ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अर्जुन और जॉन दोनों विलन के रूप में नजर आएंगे. 

मोहित सूरी-एकता कपूर ने शेयर किया रिलीज डेट पोस्टर 
निर्देशक मोहित सूरी ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज डेट कि घोषणा की. उन्होंने बताया कि एक विलेन रिटर्न्स 11 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी. फिल्म निर्माता ने लिखा, "हीरो की कहानी सब जानते हैं .. पर विलेन की? #EkvillainReturns, 11 फरवरी, 2022. जहां हमें मोहित सूरी का पोस्ट देखने को मिला, वहीं हमें एकता कपूर का पोस्ट मिला. एकता ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर के साथ फिल्म का अपडेट शेयर किया. एकता ने ट्वीट में लिखा- ऐ विलेन, कहानी फिर करें शुरू? 11 फरवरी 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक विलेन रिटर्न्स. 

2014 में रिलीज हुई थी फिल्म 'एक विलेन'

बात करें अगर 2014 में रिलीज हुई एक विलेन फिल्म कि, तो वो फिल्म एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर अहम किरदार में नजर आए थें, जबकि रितेश देशमुख ने नेगेटिव रोल प्ले किया था, जो एक साइको किलर का था. रितेश ने पहली बार अपने करियर में नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म उस समय काफी हिट साबित हुई थी. 

Advertisement

दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इससे पहले वो मोहित सूरी के साथ फिल्म मलंग में काम कर चुकी हैं. उनकी ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. अब दिशा, सलमान खान अभिनीत फिल्म 'राधे' में दिखाई देंगी. जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज हो रही है. वहीं, अर्जुन कपूर की संदीप और पिंकी फरार आने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement