बेटी की विदाई पेरेंट्स के लिए जहां सबसे खुशी का पल होता है तो वहीं, अपनी लाडली को किसी और को सौंपते वक्त हर मां-बाप की आंखें नम हो जाती हैं. आलिया भट्ट की शादी में भी उनकी मां सोनी राजदान काफी इमोशनल हो गई थीं. सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दामाद रणबीर और आलिया संग स्पेशल फोटो शेयर की है, जो किसी के भी दिल को छू सकती है.
आलिया की शादी में इमोशनल हो गई थीं सोनी राजदान
शादी की फोटो में सोनी राजदान के साथ उनकी बेटी आलिया और दामाद रणबीर भी नजर आ रहे हैं. फोटो में सोनी अपनी बेटी को प्यार भरी नजरों से निहारते हुए काफी इमोशनल दिखाई दे रही हैं. बेटी-दामाद संग सोनी की ये तस्वीर फैंस के दिलों को जीत रही है.
पिंक सूट में छाईं न्यूलीवेड Alia Bhatt, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, शादी के 5वें दिन काम पर लौटीं
Samantha से अलग होने के बाद बिखर गए Naga Chaitanya, दूसरी शादी करने की है प्लानिंग?
आलिया-रणबीर की शादी की इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए सोनी राजदान ने कैप्शन में लिखा- My heartbeats… 💓💓💓. फैंस भी इस खूबसूरत तस्वीर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपकी आंखों में खुशी..., एक और यूजर ने लिखा- बहुत एडोरेबल और बहुत सारा प्यार. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये बहुत खूबसूरत है. वहीं, कई लोग इस फोटो पर दिलबरों वाइब्स लिखकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
इतनी खास रही आलिया-रणबीर की शादी
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी रचाई है. दोनों की शादी भले ही इंटीमेट थी, लेकिन शादी में हर चीज खास थी. आलिया के वेडिंग लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. एक्ट्रेस के कलीरों और मंगलसूत्र में रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 मौजूद रहा. दोनों की शादी की फोटोज अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं.
शादाी के बाद कपल ने वास्तु में ही एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी. आलिया और रणबीर के रिसेप्शन में शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अयान मुखर्जी समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे. अब शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों अपने काम पर लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें: