OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वालों शोज और उनके कंटेंट को लेकर अक्सर विवाद छिड़ता रहता है. इन दिनों भी मिर्जापुर से लेकर सैफ अली खान की नई सीरीज तांडव को लेकर काफी विवाद खड़े हुए हैं. ऐसे में जनता का OTT कंटेंट को सेंसर करने के बारे में क्या कहता है, साथ ही दर्शकों के हिसाब से कौन है नंबर 1 OTT स्टार, इसे जानने के लिए आजतक के लिए कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने सर्वे किया. इस सर्वे में देश का मिजाज यानी मूड ऑफ द नेशन (MOTN) क्या रहा, आइए बताएं.
सवाल: क्या आपको लगता है कि OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट को सेंसर करने की जरूरत है?
इस सर्वे कुल 12232 लोगों ने सवालों के जवाब दिए. इस सवाल के जवाब में 49% लोगों ने हां, 26% ने नहीं और 26% ने पता नहीं/ कह नहीं सकते में जवाब दिया.
सवाल: आपके हिसाब से हमारे देश का नंबर 1 OTT स्टार (फीमेल) कौन है?
इस सर्वे के जवाब में सबसे ज्यादा लोगों ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को नम्बर 1 चुना. बाकी किस एक्ट्रेस को मिले कितने फीसदी वोट, जानिए -
सुष्मिता सेन 23%,
जाह्नवी कपूर 12%
भूमि पेड्नेकर 10%
शेफाली शाह 7%
राधिता आप्टे 6%
कियारा आडवाणी 5%
श्वेता त्रिपाठी 4%
मिथिला पालकर 4%
सयानी गुप्ता 3%
रसिका दुग्गल 1%
मसाबा गुप्ता 1%
अन्य 1%
पता नहीं/ कह नहीं सकते 23%
सवाल: आपके हिसाब से हमारे देश का नंबर 1 OTT स्टार (फीमेल) कौन है?
इस सर्वे के जवाब में सबसे ज्यादा लोगों ने एक्टर बॉबी देओल को नम्बर 1 चुना. बाकी किस एक्टर को मिले कितने फीसदी वोट, जानिए -
बॉबी देओल 14%
राजकुमार राव 13%
नवाजुद्दीन सिद्दीकी 11%
सैफ अली खान 10%
अभिषेक बच्चन 8%
पंकज त्रिपाठी 6%
मनोज बाजपेयी 5%
जयदीप अहलावत 3%
प्रतीक गुप्ता 2%
सूर्य 2%
जीतेन्द्र कुमार 2%
अरशद वारसी 1%
रोनित रॉय 1%
दिव्येंदु शर्मा 1%
सुमीत व्यास 1%
आदिल हुसैन 1%
पता नहीं/ कह नहीं सकते 20%
बता दें कि कोरोना काल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई नए शोज और फिल्मों को देखा गया है. सिनेमाघरों के बंद होने की वजह OTT प्लेटफॉर्म्स सिनेमा का बड़ा हिस्सा बन गए हैं. अब भले ही सिनेमाघर वापस खुल गए हों लेकिन OTT अपनी जगह मूवी लवर्स के दिलों में बना चुका है.