scorecardresearch
 

किस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर पहना सबसे कीमती लहंगा, जानिए

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की वेडिंग भी काफी सीक्रेट थी. अनुष्का का वेडिंग लहंगा भी सब्यासाची ने डिजाइन किया हुआ था. पिंक कलर के लहंगे में अनुष्का एकदम किसी परी की तरह लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग पर 30 लाख रुपये का लहंगा पहना था. 

Advertisement
X
कटरीना कैफ विक्की कौशल - प्रियंका चोपड़ा निक जोनस
कटरीना कैफ विक्की कौशल - प्रियंका चोपड़ा निक जोनस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का कीमती लहंगा
  • जानिये किसने पहना सबसे महंगा लहंगा?

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की शादी पर सबसे ज्यादा चर्चा उनके लहंगे और गहनों की होती है. फिल्मी फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की वेडिंग से जुड़ी हर एक बात जानना चाहते हैं. जैसे बॉलीवुड की किस एक्ट्रेसे ने अपनी शादी पर किस डिजाइनर का लहंगा पहना. या फिर उनके लहंगे की कीमत क्या थी. वगैरह... वगैरह... आइये इसी बात पर आपको बताते हैं कि अपनी शादी पर किस एक्ट्रेस ने पहना कितना महंगा लहंगा. 

Advertisement

1. दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर की शादी सभी के लिये बड़ा सरप्राइज थी. दीपिका ने अपनी वेडिंग पर सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. दीपिका के वेडिंग लहंगा जितना खूबसूरत था, उतना ही महंगा भी. सब्यासाची के इस डिजाइनर लहंगे की कीमत करीब 13 लाख रुपये थी.

कटरीना बनीं घर की बहू, शादी पर पूछा सवाल तो ससुर शाम कौशल ने जोड़े हाथ

2. अनुष्का शर्मा 
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की वेडिंग भी काफी सीक्रेट थी. अनुष्का का वेडिंग लहंगा भी सब्यासाची ने डिजाइन किया हुआ था. पिंक कलर के लहंगे में अनुष्का एकदम किसी परी की तरह लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग पर 30 लाख रुपये का लहंगा पहना था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

3. प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की वेडिंग ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. प्रियंका ने अपनी शादी के लिये सब्यासाची का डिजाइनर लहंगा चुना. रेड लहंगे में प्रियंका की खूबसूरती देखने लायक थीं. रिपोर्ट्स के मुताबित, इस लहंगे की कीमत लगभग 13 लाख रुपये थी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

4. शिल्पा शेट्टी 
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए पर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. तरुण तहिलियानी ने शिल्पा शेट्टी के खास दिन के लिये ट्रेडिशनल रेड साड़ी डिजाइन की थी. 12 साल पहले शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी पर 50 लाख रुपये की वेडिंग ड्रेस पहनी थी. 

अनुष्का-कटरीना बनीं पड़ोसन, जानें कौन है सलमान-अक्षय कुमार का पड़ोसी?

5. कटरीना कैफ 
इन दिनों बस विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के चर्चे हैं. कटरीना कैफ भी उन एक्ट्रेसेस में हैं, जिन्होंने वेडिंग लहंगे के लिये सब्याची पर भरोसा किया. सब्यासाची ने भी कटरीना को खूबसूरत सा रेड लहंगा बना डिजाइन किया, जिसमें पंजाबी टच की झलक थी. कटरीना के जिस लहंगे ने सबका ध्यान खींचा, उसकी कीमत 17 लाख रुपये है. 

अब देखते हैं कि अगली बार वो कौन सी एक्ट्रेस होंगी, जो लहंगे में इन एक्ट्रेसेस को टक्कर देंगी.

 

Advertisement
Advertisement