scorecardresearch
 

Mouni Roy Vacation Photos: समंदर किनारे मौनी का ड्रीमी वेकेशन, पति संग शेयर की तस्वीरें

मौनी शादी के बाद से ही पति सूरज नांबियार के साथ पर्सनल स्पेस को एंजॉय करती नजर आ रही हैं. डीआईडी शो खत्म कर मौनी फिर से घूमने निकल पड़ी हैं, और इस बार की फोटोज से उन्होंने कई गोल्स सेट कर दिए हैं. मौनी समंदर किनारे पति के साथ चिल करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Mouni Roy
Mouni Roy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति संग वेकेशन पर मौनी
  • बीच किनारे किया चिल

टीवी और बॉलीवुड में अपनी पूरी धाक जमा चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय शादी के बाद से ही अपनी पर्सनल लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. मौनी अकसर ही सोशल मीडिया में अपने वेकेशन की फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में कपल को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. जहां कपल ने हाथ में हाथ डाले पैपराजी को कई पोज दिए. मौनी और सूरज बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे थे. मौनी ने इसी वेकेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.  

Advertisement

शर्ट ड्रेस में मौनी का कातिलाना लुक

 इन तस्वीरों में मौनी ने बीच किनारे बैठकर काफी कातिलाना पोज दिए हैं. ब्लू रंग की सैटिन शर्ट ड्रेस में मौनी गजब की लग रही हैं. मौनी ने एक छोटी-सी क्लिप भी शेयर की है, जिसमें समंदर किनारे बैठे पति पत्नी के पैर ही दिख रहे हैं. तस्वीरों से ही पता चलता है कि मौनी कितने रिलैक्स मोड में हैं. मौनी इस वेकेशन पर जिस बुक को पढ़ रही हैं, उसकी कुछ लाइने भी उन्होंने अपने पोस्ट पर शेयर की. मौनी ने लिखा - 'वो पढ़ें जो उचित हो, यहां शेयर कर रही हूं. बहुत अच्छा एक्ट करना बंद करो, यह तुम्हें मार सकता है.' इसके बाद एक्ट्रेस ने जॉर्डन पीटरसन की बुक से कुछ लाइनें लिखी और कहा कि 'यदि आप इसे पढ़ सकते हैं तो कृप्या पढ़ें'. मौनी ने पोस्ट के एंड में लिखा- 'कृपया इसे पढ़ें या यू ट्यूब पर सुनें, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, आशा है कि यह आपकी भी मदद करेगा. साथ ही कल रात बेहद प्यारी थी.'

Advertisement

क्या वाकई शादी-प्रेग्नेंसी के बाद खत्म हो जाता है अभिनेत्रियों का करियर?
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)


क्रॉप टॉप-शॉर्ट्स में Namrata Malla का सुपर स्टनिंग लुक, देखने वाले बस देखते रह गये
 

मौनी के इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया. टीवी एक्ट्रेस जिया मुस्तफा ने लिखा- 'वाइन, वेव्स और बुकोवस्की', इसी के साथ एक्ट्रेस विद्या मालवड़े ने हार्ट इमोजी रिएक्ट किया. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने मौनी को ब्यूटी आइकन कहा तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आप बहुत ब्यूटीफुल हैं. मौनी के चाहने वाले इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

मौनी रॉय

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी हाल ही में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5 में जज की भूमिका निभाती नजर आईं थीं. मौनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म में वह आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement