बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा' का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस टीजर के साथ मेकर्स ने बताया है कि आखिर फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा. 15 जून को पता चलेगा कि आखिर 'शिवा' के पास ब्रह्माण से बुरी शक्तियों को खत्म करने की कौन सी पावर्स हैं. आलिया भट्ट फिल्म में 'ईशा' के रोल में नजर आएंगी.
लुक के लिए मौनी हुईं ट्रोल
टीजर में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन का भी पहला लुक सामने आ चुका है. हर कोई मौनी रॉय के अवतार को देखकर चौंक गया है. दरअसल, फिल्म में मौनी रॉय विलेन बनीं नजर आएंगी. लुक की बात करें तो मौनी रॉय की लाल आंखे, चेहरे पर तेज, हैवी मेकअप, बोल्ड लिप्स और गले में तंत्र विद्या से बनी मालाएं नजर आ रही हैं. काले कपड़ों में यह एकदम 'चुडैल' जैसी दिख रही हैं. हालांकि, यह हमारा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है.
mouni roy is going to slayyy i'm so freakin excited to see her as the antagonist 🔥#mouniroy #brahmastra pic.twitter.com/gxTylKy8ST
— Ashh-Loove ♡♡♡ (@AishRanliaLoove) May 31, 2022
@Roymouni wow 😍😍😍
Indian SCARLETT WITCH 💥💥💥
Mesmerizing 🥰🥰🥰🥰#Brahmastra #AliaBhatt #RanbirKapoor pic.twitter.com/3FiYU9ZMvuAdvertisementइस दिन रिलीज होगा Brahmastra Part One: Shiva का ट्रेलर, रणबीर बोले- 'खेल अब शुरू'
— Saaka (@Saga_crazy) May 31, 2022
Mouni roy love this look
— Amar (@Amarnathbl) May 31, 2022
Nagin is back #Brahmastra #RanbirKapoor #AmitabhBachchan #Mouniroy #RanbirKapoorInVizag pic.twitter.com/kcNn1hmqmj
Wanda sister mouni Roy from brahmastra pic.twitter.com/OJEU8q5rgO
— Kaushik (@partofdproblem) May 31, 2022
Scarlett witch + Nagin = Mouni Roy In #Brahmastra#Mouniroy #RanbirKapoor #SSRajamouli pic.twitter.com/XFlz2bBgDT
— Idle Bulb 💡 (@Idle_Bulb) May 31, 2022
I'll riot if Mouni Roy didn't transform into a naagin in the climax https://t.co/uTmGMmXtvU
— Frank Castle (SRKian) (@punisherr29) May 31, 2022
मौनी रॉय का लुक देखकर हर कोई यही कह रहा है कि 'नागिन' वापस आ चुकी है. मौनी रॉय का लुक इतना इंटेंस है कि यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इनके लुक पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं. एक्ट्रेस एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के दो सीजन में नजर आ चुकी हैं. दोनों में ही वह ऑनस्क्रीन नागिन बनी थीं. इसके अलावा मौनी रॉय के लुक को देखकर कुछ यूजर्स का कहना है कि वह एकदम मार्वल की स्कार्लेट विच की तरह दिख रही हैं, इसलिए मौनी को 'इंडियन स्कार्लेट विच' कहा जा सकता है.
फिल्म की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है. इस फिल्म को एसएस राजामौली ने बनाया है और प्रोडक्शन का पूरा काम करण जौहर ने संभाला है. ऐसा पहली बार होने वाला है जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रियल लाइफ कपल ऑनस्क्रीन जोड़ी में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म सिनेमाघरों में 9 सितंबर को रिलीज होगी. यह हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.