पति राज कौशल के अचानक से चले जाने के बाद मंदिरा बेदी एकदम अकेले पड़ गई हैं. ऐसे में उनके दोस्त व करीबी सपोर्ट सिस्टम बन उनके साथ खड़े हैं. रोनित रॉय, आशिष चौधरी और मौनी रॉय जैसे फ्रेंड्स इस मुश्किल घड़ी में मंदिरा को इमोशनली सपोर्ट कर रहे हैं.
पिछले दिनों राज के प्रेयर मीट के दौरान मौनी अपनी बेस्ट फ्रेंड मंदिरा से मिलने उनके घर पहुंची थीं. इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें मौनी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि एक अरसे के बाद मंदिरा के चेहरे पर मुस्कान आई है.
सासू मां को बर्थडे विश कर प्रियंका ने की ये शिकायत, भाई को भी दी जन्मदिन की बधाई
मेसेज पर स्ट्रॉन्ग रहने की दे रहे हैं नसीहत
अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर मौनी यह लिखती हैं कि उनके लाख कोशिशों के बाद जाकर मंदिरा के चेहरे पर मुस्कान बिखरी है. इन हैपी तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी कैप्शन में लिखती हैं, 'माय बेबी इज स्ट्रॉन्गेस्ट.' इन दोनों तस्वीरों में एक तरफ जहां मौनी ने मंदिरा को अपनी बाहों में जकड़ा है, तो वहीं दूसरी सेल्फी में मंदिरा और मोनी का एक्सप्रेशन देख आप हैरान हो जाएंगे.
राखी सावंत ने पैपराजी के सामने किया मजेदार डांस, बाद में खुद ही हुईं शर्मिंदा
इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही कई टीवी सिलेब्स मंदिरा को ऐसे ही मुस्कुराते और स्ट्रॉन्ग बने रहने की नसीहत देते हुए कमेंट कर रहे हैं. सोनल चौहान, शमिता शेट्टी, आशका, आशा नेगी जैसे कई सिलेब्स ने हार्ट इमोजी कमेंट कर अपना इमोशन जाहिर किया है.
सपोर्ट सिस्टम हैं उनके दोस्त
बता दें, राज कौशल के अचानक से हार्ट अटैक के बाद हुई डेथ ने पूरी इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था. हमेशा हंसते रहने वाले इस प्रोड्यूसर व डायरेक्टर के यूं चले जाने से उनके कई करीबी सदमे में हैं. ऐसे में मंदिरा और उनके बच्चों को ढांढस बांधते हुए कई सिलेब्स ने पोस्ट कर अपना शोक जाहिर किया था. इतना ही नहीं मंदिरा के मुखाग्नी के दौरान उनके कपड़ों को लेकर हुए विवाद में भी उनके दोस्त सपोर्ट में आए थे, कईयों ने ट्रोल्स की घटिया सोच पर अपना गुस्सा निकाला था.