scorecardresearch
 

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding: मौनी की शादी, मिल रही सेलेब्स की बधाइयां, आलिया बोलीं- बधाई हो मौन...

अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, मृणाल ठाकुर, दृष्टि धामी, देबिना बनर्जी, नेहा धूपिया संग कई सेलेब्स ने मौनी रॉय को शादी पर बधाई दी है. आलिया भट्ट ने लिखा, ''बधाई हो मौन. तुम बहुत खूबसूरत और खुश दिख रही हो. तुम दोनों को दुनिया का ढेर सारा प्यार.''

Advertisement
X
मौनी रॉय, सूरज नांबियार
मौनी रॉय, सूरज नांबियार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौनी रॉय ने रचाई शादी
  • सेलेब्स दे रहे बधाई
  • बेहद खुश हैं मौनी रॉय

मौनी रॉय इन दिनों बेहद खुश हैं. उन्होंने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग गोवा में शादी रचा ली है. गोवा में मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने मलयाली और बंगाली रीती-रिवाज से शादी की. इस शादी में दोनों के परिवार के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए. मौनी की शादी पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से बधाइयां मिलनी भी शुरू हो गई हैं. 

Advertisement

आलिया संग सेलेब्स ने दी बधाई

अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, मृणाल ठाकुर, दृष्टि धामी, देबिना बनर्जी, नेहा धूपिया संग कई सेलेब्स ने मौनी रॉय को शादी पर बधाई दी है. आलिया भट्ट ने लिखा, ''बधाई हो मौन. तुम बहुत खूबसूरत और खुश दिख रही हो. तुम दोनों को दुनिया का ढेर सारा प्यार.''

आलिया भट्ट का मौनी रॉय को मैसेज
नेहा धूपिया का मौनी रॉय को मैसेज
अनुष्का शर्मा का मौनी रॉय को मैसेज

Mouni Roy की चुनर में लिखा- आयुष्मति भव, Deepika Padukone से इंस्पायर दिखा वेडिंग लुक

अनुष्का शर्मा ने लिखा, ''बधाई हो मौनी और सूरज. अपने दोस्ती और साथ के खूबसूरत बॉन्ड को चेरिश करो. प्यार में रहो.'' वहीं माधुरी दीक्षित ने लिखा, ''प्यार और खुशी ऐसे दिखते हैं. दोनों बहुत बधाइयां.'' साथ ही मृणाल ठाकुर ने लिखा, ''मेरा दिल पिघल रहा है. तुम दोनों बहुत प्यार लग रहे हो. बधाई हो. दुआ है जो प्यार तुम और खुशी तुम आज महसूस कर रहे हो, वो सालों तक बनी रहे. मैं तुम्हारे लिए बेहद खुश हूं मेरी डॉल.''

Advertisement
माधुरी दीक्षित का मौनी रॉय को मैसेज
दृष्टि धामी का मौनी रॉय को मैसेज
मृणाल ठाकुर का मौनी रॉय को मैसेज

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding: मेहंदी सेरेमनी में येलो लहंगे में गॉर्जियस लगीं मौनी रॉय, जानें कीमत

मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी 27 जनवरी को गोवा में हुई है. दोनों सुबह मलयाली रीती-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे. फिर शाम को बंगाली सेरेमनी हुई. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में मौनी और सूरज की खुशी को साफ देखा जा सकता है. मौनी रॉय के वेडिंग लुक्स भी लगातार वायरल हो रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement