scorecardresearch
 

पिछले सात महीने में 7 बार कोरोना टेस्ट करा चुकीं मौनी रॉय, जल्द लौटेंगी अपने घर

मौनी ने बताया कि पिछले 7 महीने में वह 7 बार कोरोना का टेस्ट करा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि ये थोड़ा असहज और तकलीफदेह होता है लेकिन इसे कराना बहुत ज्यादा जरूरी है.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर होने के बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय UAE, लंदन और मालदीव ट्रेवल करती रही हैं. मौनी मार्च में अपनी बहन के यहां UAE में थीं और उसी वक्त भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. मौनी ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में क्या-क्या चीजें आजमाई हैं.

Advertisement

मुंबई मिरर के साथ बातचीत में मौनी ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन के यहां रहकर पेंटिंग में हाथ आजमाया. उन्होंने बताया कि उन्हें किचन में घुसना भी पसंद नहीं है लेकिन उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर अपनी मां की कुछ रेसेपियां ट्राय कीं. यहां पर काफी वक्त रहने के बाद वह एक वेब शो की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गईं.

पैनडेमिक के दौरान शूटिंग की बात पर मौनी ने कहा कि किसी को नहीं पता था कि क्या उम्मीद की जा सकती है, लेकिन सभी ने उस वक्त एक डिपार्टमेंट की तरफ से बनाए गए सभी नियमों को फॉलो किया. मौनी ने बताया कि हालांकि काफी कम वक्त में उनकी टीम को इस न्यू नॉर्मल की आदत हो गई थी. उन्होंने बताया कि हर हफ्ते पूरी टीम के स्वैब लिए जाते थे ताकि सभी की सुरक्षा की तसल्ली हो सके.

Advertisement

मौनी ने हाल ही में मालदीव में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि जैसे ही आप मालदीप पहुंचते हैं वैसे ही डॉक्टर्स आपका टेस्ट करते हैं और इसकी रिपोर्ट अगले दिन सुबह आ जाती है. मौनी ने बताया कि एक बार आपका टेस्ट निगेटिव आ गया उसके बाद आपको बीच पर बिना मास्क के भी घूमने की अनुमति होती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

What did the water tell the ledge? : you jump, I am chill 😃😄👀

A post shared by mon (@imouniroy) on

मौनी ने बताया कि पिछले 7 महीने में वह 7 बार कोरोना का टेस्ट करा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि ये थोड़ा असहज और तकलीफदेह होता है लेकिन इसे कराना बहुत ज्यादा जरूरी है. बता दें कि मौनी रॉय बहुत जल्द वापस आ जाएंगी.

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement