scorecardresearch
 

Mouni Roy Wedding Inside Details: बंगाली दुल्हन बनकर मौनी रॉय लेंगी सात फेरे

Mouni Roy Wedding Inside Details: एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. शादी में मौजूद मीत ब्रदर्स के मनमीत हमसे अंदर की डिटेल्स शेयर कर रहे हैं. मनमीत के अनुसार, शाम को मौनी बंगाली ट्रेडिशन में शादी करेंगी.

Advertisement
X
मनमीत-मौनी रॉय
मनमीत-मौनी रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिसेप्शन में ब्राइड्स मेड संग मौनी करेंगी जमकर डांस
  • 15 दिनों से चल रही थी डांस की प्रैक्टिस

मौनी रॉय की शादी में उनके बड़े भाई का किरदार निभा रहें मीत ब्रदर्स के मनमीत आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहते हैं, आज तो दो तरह की शादियां हैं. सुबह साउथ इंडियन शादी थी. जहां मोनी की जिनती भी ब्राइड्स मेड थीं, उन्हें एक तरह की साड़ी पहननी थीं, वहीं हम सभी लड़कों को कुर्ता और धोती पहनने की हिदायत थी. मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार धोती पहनी है, हम सभी एक से लग रहे थे. कोविड की वजह से यहां एक छोटी सी गैदरिंग ही सही लेकिन कल्चर के हिसाब से बहुत कुछ हो रहा है.

Advertisement

अपने कल्चर को लेकर इमोशनल हैं दोनों

सूरज और मौनी दोनों ही अपने कल्चर व ट्रेडिशन को लेकर इमोशनल हैं. उन्होंने फैसला लिया था कि दोनों ही रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे. अभी शाम को बंगाली शादी है, जिसमें सभी कुछ बंगाल के कल्चर से होगा. वो शाम को जल्दी निपट जाएगी. हम सभी बंगाली तरीके से तैयार होंगे.

Mouni Roy Wedding Photos: सूरज ने लगाया मौनी की मांग में सिंदूर, फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- मैंने तुम्हें पा लिया

 

मुझे बड़ा भाई मानती हैं मौनी

मेरी और मौनी का रिश्ता बहुत पुराना रहा है. वो रिश्ते निभाने में माहिर हैं, वो जिनको प्यार करती हैं, उससे काफी अटैच्ड हो जाती हैं. जब मौनी दिल्ली में रहा करती थी, तब से मैं उसे जानता हूं. दिल्ली में ही मैंने उसे और उसकी दोस्त मिशा को कहा था कि मौनी यहां क्या कर रही है, उसे तो मुंबई में होना चाहिए. आज देख लें, वो कहां से कहां पहुंच गई है. वो मुझे अपना बड़ा भाई मानती हैं. हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं.

Advertisement

सूरज अब इंडस्ट्री के तौर-तरीके सीख गया है

मैं सूरज को सालभर से जानता हूं. सूरज और मौनी ने एक कुछ महीने पहले निर्णय लिया कि शादी करनी है. एक दूसरे को अच्छे से समझ चुके थे. वो हमारी इंडस्ट्री का नहीं है. वो बहुत ही सिंपल, डाउन टू अर्थ और समझदार लड़का है. वो मौनी के लिए ड्रिम कंपैनियन है. वो मौनी और उसके प्रोफेशन को बखुबी समझता है, उसकी जरूरतों को समझता है. बहुत सपोर्टिव है. मैं तो कहूंगा कि मौनी की किस्मत काफी अच्छी है कि उसे ऐसा लड़का मिला है. वो इंडस्ट्री का न होकर भी, उसके बावजूद वो घुल-मिल गया है. वो बहुत ही लो-प्रोफाइल है, जब मैं कहता हूं कि तेरी तस्वीर इंस्टा पर डाली है, तो शर्मा जाता है. इन दोनों ने अच्छे कर्म किए होंगे, तभी एक दूसरे को मिले हैं.

साड्डा कुत्ता के कंपोजर यशराज मुखाटे बोले- शहनाज गिल में अब काफी ठहराव आ गया

कल रिसेप्शन कम कॉकटेल पार्टी होगी

मनमीत कहते हैं, आज ट्रेडिशनल अंदाज के बाद कल रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी रखी गई है. इसमें मौनी के सभी क्लोज परफॉर्म भी कर रहे हैं. राहुल शेट्टी ने पूरे इवेंट को कोरियोग्राफ किया है. सबका परफॉर्मेंस होने वाला है. हर किसी को गाना दे दिया गया है, वो उसकी कोरियोग्राफी की तैयारी करके आया है. मैं और भाई भी परफॉर्मेंस देंगे, बहन की शादी है, तो कुछ रौनक जरूर लगाएंगे. हम 15 दिन से डांस की तैयारी कर रहे थे. कभी मेरे घर पर प्रैक्टिस होती, तो कभी मोनी के घर पर. गोवा आने से पहले राहुल और मौनी घर पर आकर डांस सीखाया है. मौनी अपनी शादी को लेकर बहुत खुश है और शादी की तैयारी को लेकर वो निश्चिंत हैं.

Advertisement

मुंबई रिसेप्शन हो गई है कैंसिल

मनमीत ने इस बात की भी कंफर्मेशन दे दी है कि अब मुंबई में कोई रिसेप्शन पार्टी नहीं होगी. मनमीत कहते हैं,  मौनी और सूरज ने पहले सोचा था कि शादी से लौटकर मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे. हालांकि वो कोविड की वजह से कैंसिल करनी पड़ी है. अब मुंबई में सबकुछ बैन है, तो ऐसे में रिसेप्शन संभव ही नहीं है. गोवा वाली शादी में मोनी की करीबी दोस्त रोहिनी अय्यर, आमना शरीफ, मंदिरा बेदी, आशका गोरडिया, करिश्मा मोदी आदि शामिल हैं, सूरज के फ्रेंड्स हैं, जो दिल्ली, दुबई, बैंगलोर से आए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement