scorecardresearch
 

18 साल की उम्र में मां बन गई थी पीकू फिल्म की ये एक्ट्रेस, राजनीति से भी रहा नाता

एक्ट्रेस का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता आर्मी में थे और उनके दादा जज थे. एक्ट्रेस ने मशहूर सिंगर हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी की. 1967 की फिल्म बालिका वधु से एक्ट्रेस ने अपनी करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
X
मौसमी चटर्जी
मौसमी चटर्जी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से जहां दर्शकों को खूब हंसाया वहीं ऑनस्क्रीन रोमांस से फैंस का दिल भी जीता. एक्ट्रेस को भले ही उस तरह के लीड रोल नहीं मिली और कई रोल तो उनके हाथ से निकल भी गए मगर जो रोल्स भी उनके हिस्से आए उसे एक्ट्रेस ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से तराशा और उसकी चमक भी प्रशंसकों को देखने को मिली. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ किस्से.  

Advertisement

एक्ट्रेस का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता आर्मी में थे और उनके दादा जज थे. एक्ट्रेस ने मशहूर सिंगर हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी की. इस शादी से उन्हें पायल और मेघा नाम की दो लड़कियां भी थीं. वे उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से रही हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपना करियर शुरू किया. 1967 की फिल्म बालिका वधु से एक्ट्रेस ने अपनी करियर की शुरुआत की थी. बता दें कि महज 17 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस की शादी हो गई थी और 18 साल की उम्र में वो मां बन गई थीं. उन्होंने प्रेग्नेंसी में भी शूटिंग की थी. आज भले ही करीना कपूर खान को इसके लिए ट्रेंड सेटर माना जाता है मगर मौसमी चटर्जी ने 70 के दशक में ऐसा किया था जो बहुत बड़ी बात है. 

Advertisement

 

बता दें कि मौसमी चटर्जी 70s में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की फहरिश्त में 6वें नंबर पर थीं. उनके द्वारा की गई फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस बालिका वधु, मंजिल, स्वयंवर, मांग भरो सजना, अंगूर, दो प्रेमी, वक्त की आवाज, अनुराग, रोटी कपड़ा और मकान, आनंद आश्रम, डोली सजाकर रखना, आ अब लौट चलें, घायल और पीकू जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. पिछली बार वे 2015 में फिल्म पीकू में कॉमेडी रोल में नजर आई थीं. 

पहले कांग्रेस फिर बीजेपी

मौसमी चटर्जी पॉलिटिक्स की तरफ भी रुख कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पहले 2004 में कांग्रेस ज्वॉइन की थी मगर साल 2019 में उन्होंने अपना मन बदल लिया और बीजेपी ज्वॉइन कर ली. उनके जीवन में दुख की घड़ी तब आई जब उन्होंने अपनी बेटी पायल को खो दिया. 13 दिसंबर, 2019 को उनकी बेटी पायल का निधन हो गया था.


 

Advertisement
Advertisement