हर साल त्योहार के मौके पर सिनेमा प्रेमियों को बॉलीवुड से भी उम्मीद होती है. लोग नई फिल्मों का इंतजार करते हैं जिसमें वे अपने पसंदीदा स्टार्स को देख सकें. इस दशहरा भी दर्शक निराश नहीं होंगे. अक्टूबर 2021 के मूवी कैलेंडर में वो फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है.
आइए बता दें इस महीने का मूवी कैलेंडर. ये फिल्में और वेब सीरीज कहां रिलीज होंगी, इसकी डिटेल भी बता देते हैं.
Netflix
12 अक्टूबर- Convergence: Courage in a Crisis
Amazon Prime
16 अक्टूबर- सरदार उधम
Zee5
15 अक्टूबर- रश्मि रॉकेट
Vicky Kaushal ने बताया सरदार उधम का वो सीन जिसे करने के बाद कई दिनों तक नहीं आई नींद
Disney plus Hotstar
15 अक्टूबर- सनक
15 अक्टूबर-हौंसला रख
15 अक्टूबर- Free Guy
29 अक्टूबर- हम दो हमारे दो
Theatre/Multiplex
22 अक्टूबर- Dune
22 अक्टूबर- भवाई
14 अक्टूबर- महा समुद्रम
Dune को मिला था 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन
डायरेक्टर Denis Villeneuve की फिल्म Dune पिछले कुछ समय से चर्चा में है. वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ड्यून फिल्म को 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, इसी से समझ सकते हैं कि वहां बैठी दिग्गज हस्तियों को फिल्म कितनी पसंद आई थी. इस अप्रीसिएशन के बाद फिल्म की चर्चा हर जगह होने लगी थी. अब भारत में इसके रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के बाद लोग इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म में Timothee Chalamet अहम रोल में हैं.
बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड की इन बड़ी फिल्मों का इंतजार जल्द ही खत्म होगा. दशहरा के खास मौके पर रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है.