scorecardresearch
 

साल 2025 होने वाला है धमाकेदार, दमदार एक्शन-नॉनस्टॉप कॉमेडी, रिलीज होंगी ये बड़ी फि‍ल्में

साल 2025 अब बस कुछ ही पल दूर है. बीता साल, फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास रहा. कई सारी फिल्में ऐसी रिलीज हुई जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला. अब साल 2025 में भी कई सारी फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार है. आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है. 

Advertisement
X
सलमान खान, कंगना रनौत, हाउसफुल 5
सलमान खान, कंगना रनौत, हाउसफुल 5

साल 2025 अब बस कुछ ही पल दूर है. बीता साल, फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास रहा. कई सारी फिल्में ऐसी रिलीज हुई जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला. तो कुछ ऐसी फिल्में भी रहीं जिन्हें लोगों ने देखने से इनकार कर दिया. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के कई सालों पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ा, तो वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जिनके कलेक्शन को देखकर लोगों का सिर चकरा गया. 

Advertisement

अब साल 2025 में भी कई सारी फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार है. कई सारी फिल्में ऐसी हैं जिसकी कास्ट काफी जबरदस्त नजर आ रही है, तो किसी फिल्म की थीम और कहानी लोगों को लुभा रही है. आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है. 

2025 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में

1. सिकंदर 

सलमान खान पिछले एक साल से बड़े पर्दे से गायब है. वो इस दौरान छोटे-छोटे कैमियो करते आए हैं लेकिन उनके फैंस उन्हें एक पूरी फिल्म में देखने के लिए उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब, सलमान अगले साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं जो इन दिनों हर किसी की पहली पसंद बनी हुई हैं. फिल्म को डायरेक्ट गजनी फेम ए.आर. मुरुगदास ने किया है और इसे प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं. 

Advertisement

2. जाट

'गदर 2' से फिल्मों में वापसी करने वाले सनी देओल साल 2025 में भी धमाका करने आने वाले हैं. उनकी फिल्म जाट अगले साल अप्रैल के महीने में रिलीज होगी जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. टीजर में सनी को हैंडपंप के बाद, पंखा उखाड़ते हुए देखा गया. उनके साथ फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा भी दिखेंगे. फिल्म को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है जो उनकी पहली हिंदी भाषा फिल्म होने वाली है. 

3. वॉर 2

साल 2023 में 'यश राज फिल्म्स' ने अपनी दो 'स्पाई यूनिवर्स' की फिल्में रिलीज की थी जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. सलमान खान की 'टाइगर 3' में एक पोस्ट क्रेडिट सीन भी था जिसमें हमने ऋतिक रोशन के किरदार कबीर को लड़ते हुए देखा था जिसने उनकी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' के लिए हाइप बना दी थी. अब, अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा. फिल्म की कास्ट भी शानदार है. इसमें माना जा रहा है कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक डार्क किरदार में नजर आ सकते हैं. अब उनका रोल फिल्म में क्या होने वाला है ये वक्त आने पर पता चल जाएगा. फिल्म में ऋतिक के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी दिखने वाली हैं. 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

4. आल्फा

अगले साल 'यश राज फिल्म्स' अपने 'वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स' से एक और फिल्म रिलीज करने वाला है जिसका नाम 'आल्फा' होगा. फिल्म में फीमेल लीड का तड़का लगने वाला है जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मेन लीड प्ले करेंगी. फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी होंगे. फिल्म की कहानी या इसका थीम क्या होने वाला है इसके बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिली है. लेकिन फिल्म को क्रिसमस 2025 की रिलीज डेट मिली है. फिल्म को डायरेक्ट शिव रवैल कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

5. इमरजेंसी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' अगले साल 17 जनवरी,2025 को रिलीज होने जा रही है. लगभग 4 महीने के इंतजार के बाद, कंगना की फिल्म को हरी झंडी मिली है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महीमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी मेन रोल में दिखेंगे. फिल्म को डायरेक्ट भी खुद कंगना ने ही किया है. 

6. सितारे जमीन पर

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अगले साल लगभग तीन साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' अगले साल रिलीज होने जा रही है. पहले खबर थी कि उनकी फिल्म क्रिसमस 2024 को रिलीज होगी लेकिन फिल्म को पूरी तरह खत्म होने में थोड़ी कसर बाकी रह गई थी जिसकी वजह से ये फिल्म अब 2025 में रिलीज होगी. फिल्म में आमिर के अलावा जेनेलिया डीसूजा भी मेन लीड में दिखेंगी. ये फिल्म आमिर की साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वेल है. 

Advertisement

7. कांतारा चैप्टर 1

कन्नड़ एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने साल 2022 के अंत में एक ऐसा धमाका किया था जिसे हर किसी ने देखकर सराहा था. उनकी फिल्म 'कांतारा' ने सभी की सोच से कई गुना ऊपर का परफॉर्मेंस डिलिवर किया था. अब, वो साल 2025 में कांतारा की कहानी को दोबारा बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं जिसे देखने के लिए हर कोई काफी उत्सुक है. उनकी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी जिसका पोस्टर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. 

8. रेड 2, दे दे प्यार दे 2

सुपरस्टार अजय देवगन फिर एक बार अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों पर छाने के लिए आने वाले हैं. अगले साल उनकी भी कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस साल वो अपनी दो हिट फिल्मों का सीक्वेल लेकर आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन पहले 'रेड 2' से बड़े पर्दे पर 'रेड' मारेंगे, फिर उसके बाद साल के अंत में अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' से प्यार का एक नया मैसेज देंगे. हाल ही में दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई थी. 'रेड 2' 1 मई को, तो वहीं 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर 2025 में रिलीज होगी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Luv Films (@luv_films)

9. छावा

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म की रिलीज डेट को कई बार क्लैश से बचाने के लिए टाला भी गया है. अब माना जा रहा है कि फिल्म अगले साल 2025 में फरवरी के महीने में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना भी मुगल राजा औरंगजेब के रोल में दिखेंगे. 

10. गेम चेंजर

साउथ सुपरस्टार राम चरण और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लोगों को ये देखने में काफी दिलचस्पी है कि इस बार राम चरण 'RRR' के बाद क्या बेहतरीन और दमदार करने वाले हैं. 'गेम चेंजर' को रोबोट फेम डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. 

11. राजा साहब

प्रभास स्टारर 'राजा साहब' साल 2025 की मेस्ट एंटीसिपेटिड फिल्म में से एक है. उनकी हर फिल्म के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं और अब राजा साहब भी उस लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इसे साउथ डायरेक्टर मारुती ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल भी शामिल हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

12. हाउसफुल 5

साजिद नाडियाडवाला की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' का पांचवा पार्ट भी अगले साल रिलीज होने जा रहा है. 'हाउसफुल 5' में कई बड़े सितारे हैं जो इस बार लोगों को अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने आ रहे हैं. फिल्म की कास्ट काफी दमदार है जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, श्रेयस तलपड़े, अभिषेक बच्चन और कई सारे बड़े-बड़े एक्टर्स शामिल हैं. फिल्म को डायरेक्ट तरुण मनसुखानी ने किया है.  

 
13. बागी 4

साल 2025 में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ट्रीपल धमाका करने वाले हैं. एक तरफ वो एक्शन से भरपूर सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'सिकंदर' फिल्म लेकर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वो एक फैमिली एंटरटेनर 'हाउसफुल 5' रिलीज करेंगे. इन सभी फिल्मों के बाद, वो सितंबर के महीने में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ अपनी एक और हिट फिल्म फ्रेंचाइज बागी की चौथी फिल्म भी रिलीज करेंगे. 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू लीड रोल में होंगे. फिल्म को साउथ डारेक्टर ए. हर्ष करेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement