एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कुछ समय के अंदर ही अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता है. मृणाल काफी खूबसूरत भी हैं और सभी को अपने लुक्स से भी इंप्रेस करते हैं. मृणाल ठाकुर अब शाहिद कपूर संग जर्सी मूवी में नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज़ बना हुआ है. फिल्म कबकी बनकर तैयार हो गई है मगर अभी भी कोविड के चलते ये रिलीज नहीं हो सकी है. हाल ही में मृणाल ठाकुर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें कीं और अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को लेकर खुलासे किए.
7 महीने पहले हुआ ब्रेकअप
मृणाल ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने प्यार में कई बार धोखे खाए हैं. 7 महीने पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ है और उनके बॉयफ्रेंड ने इसलिए उन्हें छोड़ दिया क्योंकि वो मृणाल के काम से और उनके नेचर को लेकर सहज नहीं था. यूट्यूबर रणवीप अहलाबादिया से बातचीत के दौरान मृणाल ने कहा कि- सही शख्स के साथ रहने के क्रम में आपको पहले गलत लोगों के साथ रहना पड़ता है. आपको रिश्तों को आजमाना पड़ता है. आपको इस बात का तजुर्बा चाहिए होता है कि एक रिलेशनशिप में आपके लिहाज से क्या सही है और क्या गलत. मैं ऐसे रिलेशनशिप्स का हिस्सा नहीं बनना चाहती जिसमें इन्वॉल्व होने के बाद मुझे पता चले कि रिश्ते में आपसी समझ और सहजता नहीं है.
पिछली रिलेशनशिप में क्या हुआ इस बारे में बात करते हुए मृणाल ने कहा कि- वो चला गया. उसे लगता था कि मैं बहुत जल्दबाजी में रहती हूं. वो इससे डील नहीं कर पाया. उसने कहा कि तुम एक एक्ट्रेस हो. मैं तुम्हारे साथ नहीं रह पाऊंगा. लेकिन मैं समझ गई कि वो बहुत पिछड़ी मानसिकता वाले परिवार से आया था. मैं उसे ब्लेम नहीं कर रही. उसके परिवारवालों की वजह से ऐसा है. मुझे खुशी है कि ये रिलेशनशिप खत्म हो गई. क्योंकि जब हम शादी कर लेते तो हमारे बच्चे हम दोनों की अलग तरीके की परवरिश को लेकर कन्फ्यूज होते. वो सोचते कि ये जीवन में हो क्या रहा है.
Holi Song: होली के रंग में रंगे दिखे Pawan Singh-Tridha Choudhury, सॉन्ग को मिले इतने मिलियन व्यूज
कई नामी फिल्मों का रहीं हिस्सा
मृणाल ठाकुर को अभी फिल्मों में काम किए एक दशक भी पूरा नहीं हुआ है और उन्होंने कई सारी नामी फिल्मों में काम कर लिया है. साउथ इंडस्ट्री में भी वे नजर आ चुकी हैं. उन्होंने सुपर 30, बाटला हाउस, धमाका, तूफान, घोस्ट स्टोरीज जैसी मूवीज में काम किया. उनके पास कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी हैं जिसमें आंख मिचौली, लेफ्टिनेंट राम, पिप्पा और गुमराह जैसी मूवीज शामिल हैं.