scorecardresearch
 

Mrunal Thakur को ट्रोल्स ने किया बॉडी शेम, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

मृणाल ठाकुर आजकल अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दे रही हैं. वह न जाने कितना जतन कर रही हैं, जिससे वह वजन कम कर सकें. हालांकि, इसी बीच एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं.

Advertisement
X
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृणाल हुईं ट्रोल
  • किकबॉक्सिंग सीख रहीं एक्ट्रेस
  • ट्रोल्स को दिया मृणाल ने मुंहतोड़ जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के बीच अपनी छवि को पूरी तरह बदल दिया है. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आने का सफर एक्ट्रेस के लिए बहुत मुश्किलों भरा रहा है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके हाथ से सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' गई तो उन्हें बहुत अफसोस हुआ था. वजह रही मृणाल ठाकुर का वजन. एक्ट्रेस तभी से अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं. धीरे-धीरे ट्रैक पर वापस लौट रही हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेस पर साधा ट्रोल्स ने निशाना
इंडस्ट्री में आज के समय में जीरो फिगर एक्ट्रेसेस का काफी बोलबाला रहा है. मृणाल ठाकुर फिट रहने की कोशिश में जुटी हैं और काफी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी ले रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किकबॉक्सिंग करती नजर आईं. हालांकि, एक्ट्रेस को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. ट्रोल्स ने मृणाल को बॉडी शेम किया. उनकी बैक की तुलना 'मटके' से कर डाली. 

हालांकि, मृणाल ठाकुर ने इनके कॉमेंट पर रिप्लाई करके इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. एक यूजर ने लिखा, "आपकी बैट मटके जैसी है." इसपर मृणाल ने लिखा, "थैंक्यू भइया जी." एक और यूजर ने लिखा, "अपना नीचे का हिस्सा कम करो, काफी मोटी दिखता है. इसे नैचुरल तरीके से कम करके की कोशिश करो." इसपर मृणाल ने लिखा, "कई लोग इसके लिए पे करते हैं. कई इसे नैचुरली कम कर लेते हैं, लेकिन हम सभी को इसे फ्लॉन्ट करना चाहिए. आप भी अपना फ्लॉन्ट कर सकते हैं."

Advertisement

प्यार में कई बार धोखा खा चुकी हैं मृणाल ठाकुर, बताई ब्रेकअप की वजह

बाद में मृणाल ठाकुर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बात रखा. एक्ट्रेस ने लिखा, "क्या आप सभी को कोई आइडिया है कि फिट रहने के लिए हम कितनी मेहनत करते हैं? यह मेरा बॉडी टाइप है और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती. इसलिए मेरे पास केवल एक ही उपाय है, वह यह कि मैं इसे बस फ्लॉन्ट ही करूं और कुछ नहीं. हालांकि, मैं फिट रहने के लिए सबकुछ करने का ट्राय कर रही हूं."

 

Advertisement
Advertisement