scorecardresearch
 

Mrunal Thakur ने बिकिनी में फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, फैंस हुए इंप्रेस

मृणाल ठाकुर ने पिंक बिकिनी में तस्वीरें शेयर कर फैन्स के बीच तहलका मचा दिया है. पिंक बिकिनी में मृणाल काफी हॉट नजर आ रही हैं. सुपर 30 फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अपने इस बोल्ड अवतार से सभी को चौंका दिया है.

Advertisement
X
Mrunal Thakur
Mrunal Thakur
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृणाल ठाकुर ने दिखाए कर्व्स
  • पिंक बिकिनी में शो किए एब्स

मृणाल ठाकुर ने बिकिनी में फोटो पोस्ट कर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. टीवी से फिल्म की दुनिया में कदम रखने वाली मृणाल ने अपने इस नए अवतार से सभी को चौंका दिया है. मृणाल ने फिल्म सुपर 30 से ऋतिक रोशन के अपोजिट काम किया था. अपने संजीदा लुक के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मृणाल का ये लुक देखकर फैंस भी शॉक्ड हैं. मृणाल ने फोटो पोस्ट कर बताया कि कैसे उन्होंने मिड नाइट क्रेविंग्स पर काबू पाया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पूरी जर्नी शेयर की है. 

Advertisement

मृणाल के नए अवतार ने चौंकाया
हाल ही में मृणाल ने कुछ फोटोज की सीरीज पोस्ट की, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं. फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे अपने मिडनाइट क्रेविंग्स पर काबू पाकर फैबुलस एब्स पाए जा सकते हैं. मृणाल ने पोस्ट शेयर कर लिखा- कैसे पाएं मिडनाइट क्रेविंग्स पर काबू? अपना फोन अनलॉक करें>फोटोज में जाएं> वर्क आउट के बाद की फोटोज देखें> बेड पर जाएं> गुड नाइट!!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)
 

सीधी भाषा में कहें तो मृणाल का कहना है कि बीच बीच में लगने वाली भूख से निजात पाने के लिए सोने से पहले अपने वर्क आउट की फोटोज जरूर देखें, इससे आप इंस्पायर होंगे और ज्यादा ना खाने से बचेंगे. एक्ट्रेस इन फोटोज पर निकम्मा फेम एक्टर अभिमन्यु दसानी ने भी फायर इमोजी का रिएक्शन दिया है. वहीं मसान फेम श्वेता त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी स्टार्स और सेलेब्स ने भी मृणाल की इस फोटोज फायर और हार्ट इमोजी का रिएक्शन दिया है. 
 

Advertisement

बात करें फैन्स की तो वो कहां पीछे रहने वाले हैं, मृणाल की फोटो पर उनके चाहने वालों ने उन्हें नेशनल क्रश तक घोषित कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'न्यू नेशनल क्रश' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'क्रश अपडेटेड'. आपको बता दें कि कुछ समय पहले मृणाल ट्रोल्स के बीच बॉडीशेम का शिकार हुई थीं, जिसके बाद से ही एक्ट्रेस अपनी बॉडी कर्व्स को और निखारने में जुट गई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement