scorecardresearch
 

'मैं खुद को साबित करते-करते थक चुकी हूं' साउथ में हिट मृणाल को रोमांटिक फिल्में न मिलने का मलाल

मृणाल ठाकुर ने साउथ में दो पॉपुलर लव स्टोरीज में काम किया है. मगर इसके बावजूद उन्हें हिंदी में रोमांटिक फिल्म करने का मौका नहीं मिल रहा. इसपर बात करते हुए मृणाल ने कहा कि बॉलीवुड में लोगों को लगता है कि वो पॉपुलर नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो खुद को साबित करते-करते थक चुकी हैं.

Advertisement
X
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. दिसंबर में थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म दमदार कलेक्शन के साथ हिट साबित हुई थी.  जनवरी की शुरुआत में ओटीटी पर रिलीज होने के बाद, तेलुगू स्टार नानी के साथ मृणाल के इस रोमांटिक ड्रामा को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का हिंदी वर्जन 'हाय पापा' भी खासी चर्चा बटोर रहा है. 

Advertisement

इससे पहले मृणाल की फिल्म 'सीता रामम' की लव स्टोरी भी ऑडियंस ने अलग-अलग भाषाओं में खूब पसंद की थी. साउथ में दो बेहतरीन लव स्टोरीज करने के बाद भी हिंदी में मृणाल को रोमांटिक फिल्मों का ऑफर नहीं मिल रहा. एक नई बातचीत में मृणाल इस बात से काफी परेशान नजर आईं. 

मृणाल को हिंदी में नहीं मिल रही रोमांटिक फिल्में 
'सीता रामम' के बाद मृणाल को लोगों ने 'क्वीन ऑफ रोमांस' भी कहना शुरू कर दिया. लेकिन इसके बावजूद हिंदी में उन्हें रोमांटिक फिल्में नहीं मिल रहीं. मृणाल ने इस बारे में पिंकविला के साथ एक बातचीत में तंज करते हुए कहा, 'पता नहीं, शायद मैं अभी लव स्टोरी मिलने लायक पॉपुलर नहीं हुई हूं. गलत कह रही हूं? लव स्टोरी फिल्म पाने के लिए मुझे पॉपुलर होना होगा न?' 

Advertisement

मृणाल ने आगे कहा कि उन्हें हिंदी फिल्में तो बहुत ऑफर होती हैं, मगर रोमांटिक कहानियां नहीं. जबकि उन्हें ऐसी फिल्में करने में बहुत मजा आता है. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता यार, मैं फिल्ममेकर्स के आगे खुद को साबित करते-करते थक चुकी हूं. मैं चाहती हूं कि ये अब अपने आप हो, मैं अब खुद से ये पूछना बंद कर चुकी हूं.' 

'क्वीन ऑफ रोमांस' कहलाने पर याद आए शाहरुख 
मृणाल का कहना है कि वो रोमांटिक फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि लोग ऐसा दिखाते हैं कि उन्हें रोमांस पसंद नहीं है, मगर छुप-छुप कर देखते हैं. 'क्वीन ऑफ रोमांस' कही जाने वाली मृणाल ने कहा, 'मैं खुश हूं कि 'हाय नन्ना' और 'सीता रामम' इस तरह पॉपुलर हुईं. मुझे उम्मीद है मैं ये जादू जारी रखूंगी, शायद दूसरी भाषाओं में भी. मैं बहुत भावुक हो गई थी जब मुझे 'क्वीन ऑफ रोमांस' कहा गया क्योंकि शाहरुख खान को 'किंग ऑफ रोमांस' कहा जाता है.' 

मृणाल ने 2018 में आई फिल्म 'लव सोनिया' से हिंदी डेब्यू किया था. मनोज बाजपेयी के साथ उनकी इस फिल्म को बहुत सराहा गया था और इसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड भी मिले थे. हिंदी में उन्होंने 'बाटला हाउस', 'तूफान' और 'जर्सी' जैसी फिल्में की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत कामयाब नहीं रहीं. अब जल्द ही मृणाल, विजय देवेराकोंडा के साथ 'फैमिली स्टार' में नजर आएंगी. हिंदी में वो डायरेक्टर नवजोत गुलाटी की फिल्म 'पूजा मेरी जान' में काम कर रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement