एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई सारे कलाकार ऐसे हैं जो बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं तो कुछ कलाकार अपनी मेहनत से छोटे पर्दे से बड़े बर्दे का सफर तय करते हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी टीवी की दुनिया से ही शुरुआत की थी और कुछ समय में ही वे किंग ऑफ बॉलीवुड बन गए. भले ही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अभी अपने करियर में बहुत लंबा सफर तय नहीं किया मगर छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक पहुंचने का सफर तो उन्होंने तय कर ही लिया है और इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल पीरियड के बारे में बताया है.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि- जब मैं फिल्मों में ट्राए करने की बात करती थी तो लोग मुझे डिसकरेज करते थे. लोगों का ऐसा मानना था कि मैं फिल्मों में काम नहीं कर पाऊंगी. मैं सिर्फ टीवी के लिए बनी हूं. पर मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे ऐसा कहा. क्योंकि अगर वे ऐसे कमेंट ना करते तो मैं आज यहां तक नहीं पहुंच पाती. आज मैं जहां पर भी हूं उससे मैं बहुत खुश हूं. मैंने लोगों की आलोचना को एक मोटिवेशन की तरह लिया और यहां तक का सफर तय किया. लोगों की मानसिकता में ये बात थी कि टीवी के लोग फिल्मों में काम नहीं कर सकते. मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिन्होंने इस भ्रम को तोड़ा है. मुझे पता था कि मैं फिल्मों में काम करने के लिए ही बनी हूं.
शाहिद की जर्सी में आएंगी नजर
बता दें कि एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से लोगों को काफी इंप्रेस किया था. वे फिल्म लव सोनिया में नजर आईं. इसके बाद वे सुपरस्टार ऋतिक रोशन संग फिल्म सुपर 30 का हिस्सा बनीं. अब एक्ट्रेस एक और बड़ी फिल्म में नजर आएंगे. वे शाहिद कपूर के अपोजिट फिल्म जर्सी में नजर आएंगी. यही नहीं, वे फरहान अख्तर की फिल्म तूफान का भी हिस्सा हैं.